होम / India Coronavirus : चीन सहित कई देशों में हालात खराब, भारत में 185 नए मामले

India Coronavirus : चीन सहित कई देशों में हालात खराब, भारत में 185 नए मामले

• LAST UPDATED : December 22, 2022

इंडिया न्यूज, India Coronavirus : चीन, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया और फ्रांस में एक बार फिर कोरोना ने अपना कहर बरपा दिया है। चीन में हालात काफी खराब हो चुके हैं, जिस कारण विश्व के अन्य देशों में फिर दोबारा हड़कंप मच गया है। वहीं अगर भारत की बात करें तो यहां हालात अभी काबू में हैं और यहां के स्वास्थ्य विभाग का भी साफ कहना है कि अब कोरोना भारत के लिए अधिक घातक नहीं है, क्योंकि यहां कि 90 प्रतिशत आबादी की इम्यूनिटी बढ़ चुकी है।

एक्टिव मरीजों की संख्या मात्र 3,402

India Covid-19 Update

India Covid-19 Update

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 185 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,515 पर पहुंच गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या मात्र 3,402 रह गई है। दिल्ली में संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,681 हो गई है। अभी तक कुल 4,41,42,432 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।

देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

यह भी पढ़ें : High Level Meeting on Corona : देश के पीएम आज करेंगे कोरोना पर हाईलेवल मीटिंग

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT