इंडिया न्यूज, India Coronavirus : चीन, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया और फ्रांस में एक बार फिर कोरोना ने अपना कहर बरपा दिया है। चीन में हालात काफी खराब हो चुके हैं, जिस कारण विश्व के अन्य देशों में फिर दोबारा हड़कंप मच गया है। वहीं अगर भारत की बात करें तो यहां हालात अभी काबू में हैं और यहां के स्वास्थ्य विभाग का भी साफ कहना है कि अब कोरोना भारत के लिए अधिक घातक नहीं है, क्योंकि यहां कि 90 प्रतिशत आबादी की इम्यूनिटी बढ़ चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 185 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,515 पर पहुंच गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या मात्र 3,402 रह गई है। दिल्ली में संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,681 हो गई है। अभी तक कुल 4,41,42,432 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।
देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।
यह भी पढ़ें : High Level Meeting on Corona : देश के पीएम आज करेंगे कोरोना पर हाईलेवल मीटिंग
India News Haryana (इंडिया न्यूज),Yamuna Nagar Crime News : हरियाणा के यमुनानगर में दिल दिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), School Holidays in December : त्योहारी सीजन के बाद भी…
हरियाणा बढ़ते अपराध और क्राइम के मामलों ने हरियाणा प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।…
हरियाणा के सोनीपत में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल यहाँ कुछ…
पति और सास को नशीली चाय पिला हुई रफूचक्कर India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat…
हरियाणा में विधानसभा शीतकालीन सत्र का दौर जारी है। ऐसे में विपक्ष ने कई मुद्दों…