इंडिया न्यूज, India Coronavirus : कोरोना के केसों में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 830 नए मामले सामने आए हैं। जिस कारण अब देश में कोरोना के कुल केसों की संख्या 4,46,45,768 हो गई। वही उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी काफी कमी आई है यानि अब मात्र 21,607 केस सक्रिय रह गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अुनसार आज आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण से केवल एक व्यक्ति की मौत हुई है जिस कारण संख्या बढ़कर कुल 5,28,981 तक जा पहुंची है। वहीं पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीज 942 कम हुए हैं जोकि सुखद आसार हैं। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.77 प्रतिशत हो गई है।
गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।
भारत में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।
ये भी पढ़ें : Haryana Government’s Decision on Diwali : प्रदेश में भाईदूज को भी स्कूल बंद रहेंगे