इंडिया न्यूज, India Coronavirus : भारत में कोरोना (Covie-19) के केसों में काफी गिरावट देखने में आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 937 नए केस सामने आए हैं, जबकि कल आंकड़ा 1100 के पार था। इसमें कोई शक नहीं कि कोरोना अभी गया नहीं है। इसलिए अभी भी हमें ऐहतियात की जरूरत है।
भारत में कोरोना के सक्रिय केस लगातार घटते जा रहे है, वहीं मौत के आंकड़ों की बात करें तो आज 9 लोगों की मौत के बाद संख्या 5,30,509 तक पहुंच गई है। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि कम इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए कोरोना लगातार घातक बना हुआ है।
जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा था, लेकिन अभी भी लगातार केसों में उतार-चढ़ाव जारी है।
ये भी पढ़ें : Adampur By-Election Result : आदमपुर में भव्य बिश्नोई की भव्य जीत पर मुख्यमंत्री ने लड्डू खिलाकर दी बधाई