इंडिया न्यूज, India Coronavirus Today: देश में आज फिर कोरोना के केस 18 हजार से ऊपर आए हैं कल जहां 18,840 केस आए थे वहीं आज केसों में मामूली बढ़ौत्तरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार यानी आज को कहा भारत ने पिछले 24 घंटों में 18,257 नए मामले दर्ज किए हैं।
सक्रिय मामले अब 1,28,690 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 14,553 तक जा पहुंची है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल मरीजों की संख्या 4,36,22,651 हो गई है।
देश में कोरोना के रिकवरी रेट की बात करें तो इस समय देश में रिकवरी रेट 98.51 फीसदी तक जा पहुंचा है। भारत में इस कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,386 हो गई है। वहीं कुल वैक्सीन 1,98,65,36,288 लग चुकी है।
#COVID19 | India reports 18,257 fresh cases, 14,553 recoveries and 42 deaths in the last 24 hours.
Active cases 1,28,690
Daily positivity rate 4.22% pic.twitter.com/eKWeVYDlen— ANI (@ANI) July 10, 2022
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है।
चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।
India Coronavirus Today
यह भी पढ़ें: Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में मिले 341 नए कोरोना मामले
यह भी पढ़ें: उग्र प्रदर्शनकारियों से डरकर आर्मी हेडक्वार्टर में छिपे राष्ट्रपति गोतबाया, 13 जुलाई को देंगे इस्तीफा