इंडिया न्यूज, India Coronavirus Today: देश में आज फिर कोरोना के केस 18 हजार से ऊपर आए हैं कल जहां 18815 केस आए थे वहीं आज केसों में मामूली बढ़ौत्तरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा भारत ने पिछले 24 घंटों में 18,840 नए मामले दर्ज किए हैं। India Coronavirus Today
सक्रिय मामले अब 1,25,028 हो गए हैं जोकि देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.29% है। पिछले 24 घंटों में बीमारी से उभरने वाले मरीजों की कुल संख्या 16,104 तक जा पहुंची है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल मरीजों की संख्या 4,29,53,980 हो गई है। India Corona news
देश में कोरोना के रिकवरी रेट की बात करें तो इस समय देश में रिकवरी रेट 98.51 फीसदी तक जा पहुंचा है। भारत में इस कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,386 हो गई है। वहीं कुल वैक्सीन 1,98,65,36,288 लग चुकी है।
#COVID19 | India reports 18,840 fresh cases, 16,104 recoveries, and 43 deaths in the last 24 hours.
Active cases 1,25,028
Daily positivity rate 4.14% pic.twitter.com/YLiCI8DHlv— ANI (@ANI) July 9, 2022
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है।
चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें : Amarnath Cloudburst : अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से कई लोग बहे
यह भी पढ़ें : Accident In UP: चित्रकूट में पिकअप ने 8 लोगों को कुचला, 6 की मौत