इंडिया न्यूज, India Coronavirus Update : देश में कोरोना का ग्राफ लगातार घटता-बढ़ता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 16,464 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे देश में कोविड से संबंधित संक्रमणों की कुल संख्या 4,40,36,275 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय कोविड-19 मामले बढ़कर 1,43,989 हो गए। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब कुल मौतों की संख्या 5,26,396 हो गई। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 1.6 प्रतिशत शामिल है।
दिल्ली अस्पताल के एमडी डॉक्टर ने कहा कि कोरोना आउटडोर के बजाय इंडोर में अधिक तेजी से फैलता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे में भारत के भीड़ वाले कार्यस्थलों में वर्क कल्चर लाने की जरूरत है। यानी दफ्तर और घर दोनों जगह से काम करने की संस्कृति की जरूरत है।
COVID19 | 16,464 new cases in India today, active caseload at 1,43,989 pic.twitter.com/y7Zc2UceHv
— ANI (@ANI) August 1, 2022
एक्सपर्ट का कहना है कि आफिस में कर्मचारी मास्क जरूर पहनें और नियोक्ता स्वयं कर्मियों के लिए बूस्टर डोज का इंतजाम करें। देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में हमें कुछ सामान्य ऐहतियात बरतने जैसे सामाजिक दूरी बनाकर रखी चाहिए और साथ ही मास्क पहनना चाहिए।
मालूम रहे कि देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी, जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।
Major Accident in West Bengal : कूच बिहार में बड़ा हादसा, करंट से 10 कांवड़ियों की मौत
यह भी पढ़ें : Commercial LPG Cylinder Price Slashed : जानिए इतना सस्ता हुआ सिलेंडर, चुकानी होगी इतनी कीमत