होम / देश में आज 16 हजार से ज्यादा नए मामले

देश में आज 16 हजार से ज्यादा नए मामले

• LAST UPDATED : July 4, 2022

इंडिया न्यूज, India Corona Update: देशभर में कोरोना के केस में उतार-चढ़ाव जारी है। देश में बीते 24 घंटे की बात करें तो 16 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 24 लोग जिंदगी की जंग हारे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में 24 घंटे में 16,135 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं। वहीं 13,958 लोगों ने कोरोना का भी मात दी है। देश में एक्टिव मामले अब बढ़ गए हैं जिसकी कुल संख्या 1,13,864 हो गई है। बीते 24 घंटे में इनमें 2153 की बढ़ोतरी हुई है।

देश में कोरोना एक नजर में

  • नए केस-16,135
  • कुल संक्रमित-4,35,18,564
  • सक्रिय केस-1,13,864
  • कुल मृतक संख्या-5,25,223
  • 24 घंटे में मौतें-24

वुहान में फिर बढ़े केस, लॉकडाउन जैसे हालात… 

दुनियाभर में कोरोना वायरस का दंश देने का आरोप झेल रहे चीन के वुहान में भी फिर कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है। वुहान की करीब सवा सौ करोड़ की आबादी जहां रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं।

ऐसे में यहां एक बार फिर लॉकडाउन जैसे हालात नजर आ रहे हैं। चीन ने अपने दो बड़े शहरों शंघाई और बीजिंग में एक जून से ही लॉकडाउन हटाया था लेकिन यहां जीरो कोविड की नीति एक बार फिर फेल साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बड़ा हादसा, बच्चों सहित 16 लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: