होम / भारत में कोरोना केसों में उतार-चढ़ाव जारी, आज 13,086 नए केस

भारत में कोरोना केसों में उतार-चढ़ाव जारी, आज 13,086 नए केस

• LAST UPDATED : July 5, 2022

इंडिया न्यूज, India Corona Update: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में मंगलवार को 13,086 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए हैं। वहीं 24 घंटों में 19 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामले अब 1,14,475 हैं और देशभर में अब तक 5,25,242 मौतें दर्ज की गई हैं।

सिंगापुर के राष्ट्रपति हलीमा याकूब, संसद के अध्यक्ष टैन चुआन-जिन और मंत्री एडविन टोंग ने कोविड -19 वायरस को लेकर सकारात्मक परीक्षण किया है। हलीमा याकूब ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि हल्के फ्लू जैसे लक्षणों के साथ अभी-अभी कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया है।

वुहान में फिर बढ़े केस

दुनियाभर में कोरोना वायरस का दंश देने का आरोप झेल रहे चीन के वुहान में भी फिर कोरोना गति पकड़ता जा रहा है। है। वुहान की करीब सवा 100 करोड़ की आबादी में जहां रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। ऐसे में यहां एक बार फिर लॉकडाउन जैसे हालात नजर आ रहे हैं। चीन ने अपने दो बड़े शहरों शंघाई और बीजिंग में 1जून से ही लॉकडाउन हटाया था, लेकिन यहां जीरो कोविड की नीति एक बार फिर फेल साबित हो रही है।

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT