होम / India Coronavirus Update: भारत में कोरोना केसों में आई थोड़ी कमी, आज इतने केस

India Coronavirus Update: भारत में कोरोना केसों में आई थोड़ी कमी, आज इतने केस

• LAST UPDATED : July 12, 2022

इंडिया न्यूज, India Coronavirus Update: भारत में अब कुछ दिनों से कोरोना केसों में थोड़ा सुधार देखा जा रहा है। जिससे स्वास्थ्य विभाग ने भी चैन की सांस ली है। पिछले कुछ दिनों पहले तो एकदम कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 13,615 नए केस सामने आए हैं। जबकि कल 16,678 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं 10 जुलाई को 18,257 केस सामने आए थे। India Coronavirus Update

इतने लोगों ने दी कोरोना को मात

Corona Death In india

Corona Death In india

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के अंदर 13,265 लोग ठीक भी हुए हैं। इस दौरान 20 लोग जिंदगी की जंग हारे हैं। कुल सक्रिय मरीजों की बात की जाए तो भारत में 1,31,043 मरीज हैं। वहीं दैनिक संक्रमण दर 3.23% दर्ज की गई है। 13615 New Corona Cases

अब तक 5.25 लाख से ज्यादा मौत

देश में कोरोना शुरू होने से लेकर अब तक 5,25,474 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें पिछले 24 घंटों का आंकड़ा भी शामिल है। इसके अलावा देश में अब तक 42996427 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर भी लौट चुके हैं। वहीं 1990059536 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

इंडोर में अधिक तेजी से फैलता है कोरोना : अरोड़ा

दिल्ली अस्पताल के एमडी डॉक्टर पीएन अरोड़ा ने कहा है कि कोरोना आउटडोर के बजाय इंडोर में अधिक तेजी से फैलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में भारत के भीड़ वाले कार्यस्थलों में वर्क कल्चर लाने की जरूरत है। यानी इस समय दफ्तर और घर दोनों जगह से काम करने की संस्कृति की जरूरत है। Covid19

विश्व को नए वैरिएंट पर सावधान रहने की जरूरत

पूरी दुनिया को नए वैरिएंट पर सावधान रहने की अधिक जरूरत है। दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने ओमिक्रॉन की जल्द जानकारी दे दी थी, जिससे दुनिया को लाभ मिला। देश स्थिति बिगड़ने से पहले संभल गए। उन्होंने कहा कि यह कह पाना मुश्किल है कि ओमिक्रॉन या डेल्टा जैसा बड़ा खतरनाक वैरिएंट कब सामने आ जाए।

यहां पाया गया विश्व में पहला केस

wuhan corona

wuhan corona

मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है।

चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।

बचाव के लिए आखिर क्या करें

Covid 19

Covid19

  • खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
  • अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
  • अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
  • सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
  • हर व्यक्ति से उचित दूरी बनाए रखें
  • जब आपकी बारी हो तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।

यह भी पढ़ें: Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में मिले 269 नए कोरोना मामले

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox