इंडिया न्यूज, India Coronavirus Update: भारत में अब कुछ दिनों से कोरोना केसों में थोड़ा सुधार देखा जा रहा है। जिससे स्वास्थ्य विभाग ने भी चैन की सांस ली है। पिछले कुछ दिनों पहले तो एकदम कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 13,615 नए केस सामने आए हैं। जबकि कल 16,678 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं 10 जुलाई को 18,257 केस सामने आए थे। India Coronavirus Update
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के अंदर 13,265 लोग ठीक भी हुए हैं। इस दौरान 20 लोग जिंदगी की जंग हारे हैं। कुल सक्रिय मरीजों की बात की जाए तो भारत में 1,31,043 मरीज हैं। वहीं दैनिक संक्रमण दर 3.23% दर्ज की गई है। 13615 New Corona Cases
देश में कोरोना शुरू होने से लेकर अब तक 5,25,474 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें पिछले 24 घंटों का आंकड़ा भी शामिल है। इसके अलावा देश में अब तक 42996427 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर भी लौट चुके हैं। वहीं 1990059536 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
#COVID19 | India reports 13,615 fresh cases, 13,265 recoveries and 20 deaths in the last 24 hours.
Active cases 1,31,043
Daily positivity rate 3.23% pic.twitter.com/ndhj0GX7IR— ANI (@ANI) July 12, 2022
दिल्ली अस्पताल के एमडी डॉक्टर पीएन अरोड़ा ने कहा है कि कोरोना आउटडोर के बजाय इंडोर में अधिक तेजी से फैलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में भारत के भीड़ वाले कार्यस्थलों में वर्क कल्चर लाने की जरूरत है। यानी इस समय दफ्तर और घर दोनों जगह से काम करने की संस्कृति की जरूरत है। Covid19
पूरी दुनिया को नए वैरिएंट पर सावधान रहने की अधिक जरूरत है। दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने ओमिक्रॉन की जल्द जानकारी दे दी थी, जिससे दुनिया को लाभ मिला। देश स्थिति बिगड़ने से पहले संभल गए। उन्होंने कहा कि यह कह पाना मुश्किल है कि ओमिक्रॉन या डेल्टा जैसा बड़ा खतरनाक वैरिएंट कब सामने आ जाए।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है।
चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें: Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में मिले 269 नए कोरोना मामले