इंडिया न्यूज, India Coronavirus Update : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत ने गुरुवार को कोविड-19 संक्रमणों की संख्या में वृद्धि देखी गई क्योंकि पिछले 24 घंटों में इसने 19,893 मामले दर्ज किए हैं। कल की बात करें तो कोरोना के 17,135 मामले सामने आए थे। कुलए एक्टिव केस अब 1,36,478 हैं। मंत्रालय ने बताया कि अब कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5,26,530 हो गई है।
जहां कई लोग कोरोना से हार रहे हैं वहीं पिछले 24 घंटों में 20,419 लोगों के ठीक होने की सूचना भी है। कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या अब 4,34,24,029 हो गई है।
दैनिक सकारात्मकता दर और साप्ताहिक सकारात्मकता दर क्रमश: 4.94 प्रतिशत और 4.64 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 205.22 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में फिर बढ़ा कोरोना, 24 घंटे में 978 नए मामले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा था कि कोविड के खिलाफ देश की लड़ाई अभी जारी है और समग्र स्वास्थ्य सेवा ने इस लड़ाई में दुनियाभर में प्रभाव डाला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष अब दुनिया भर में प्रमुखता प्राप्त कर रहा है, जिससे आयुष निर्यात में वृद्धि हो रही है।
COVID19 | India reports 19,893 new cases in the last 24 hours; Active caseload at 1,36,478 pic.twitter.com/1GsaohW6bH
— ANI (@ANI) August 4, 2022
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में पहली लहर आई थी जिसने अभी तक लोगों को डराए रखा हुए हुआ, 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। पहले केस की बात करें तो यह चीन के वुहान शहर में पाया गया था। अभी भी लगातार केसों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Double Murder in Hansi : सास-बहू को गोलियों से भूना