इंडिया न्यूज, India Coronavirus update: देशभर कई महीनों के बाद एक बार फिर दोबारा कोरोना बम फूट गया है। जी हां, अब केस 15000 या 18000 नहीं बल्कि 20000 के भी पार हो गए हैं। कोरोना केसों की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज पिछले 24 घंटों में 20,139 नए मामले सामने आए है जिसने एक बार फिर चिंता को बढ़ा दिया है। कल 16,906 मरीज सामने आए थे लेकिन आज के केसों को देखा जाए तो यह कल की तुलना में 3233 अधिक है। India Coronavirus update
#COVID19 | India reports 20,139 fresh cases, 16,482 recoveries, and 38 deaths in the last 24 hours.
Active cases 1,36,076
Daily positivity rate 5.10% pic.twitter.com/XVzvVjsmjL— ANI (@ANI) July 14, 2022
वहीं कोरोना के इस दौर में 24 घंटों में दौरान 38 मरीज दम तोड़ गए हैं। कल 45 मरीजों की मौत हुई थी। देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,36,076 हो गई है जोकि कल की तुलना में 3,619 अधिक है। इस वायरस से अब तक कुल 52,55,57 लोगों की मौत हुई है।
Free Covid Precaution Doses : बुस्टर डोज को लेकर चलेगा अब 75 दिवसीय विशेष अभियान
यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में मिले 365 नए कोरोना मामले
यह भी पढ़ें : Covid 19 In India Today : नहीं थम रहा कोरोना, आज फिर 17000 के करीब पहुंचे केस