होम / India Coronavirus Update : देश में अप्रैल 2020 के बाद आज सबसे कम केस

India Coronavirus Update : देश में अप्रैल 2020 के बाद आज सबसे कम केस

• LAST UPDATED : November 29, 2022

इंडिया न्यूज, India Coronavirus Update : देशभर में कोरोना के केसों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 215 नए मामले सामने आए, जो अप्रैल-2020 के बाद सबसे कम है। आज के केस सामने आने के साथ ही देश में अब संक्रमितों की संख्या 4,46,72,068 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,982 रह गई है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,615 हो गई है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.80% हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 141 मामलों की कमी दर्ज की गई है। देश में अभी तक कुल 4,41,36,471 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

चीन के वुहान में मिला था पहला केस, वहां परेशानी फिर बढ़ी

Corona Cases in China

Corona Cases in China

जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 में चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था, जिसके बाद उक्त वायरस ने काफी कहर मचाया था। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है। लेकिन बड़ी बात सामने आ रही है कि एक ओर जहां विश्वभर में कोरोना के केस थमते नजर आ रहे है वहीं फिर चीन में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। अभी कल ही चीन में 40 हजार से अधिक केस सामने आए है।

ये भी पढ़ें : China Coronavirus Update : चीन में फिर फूटा कोरोना बम, एक दिन में आए 40 हजार से ज्यादा केस

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT