इंडिया न्यूज, India Coronavirus Update: देशभर में कोरोना केसों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत ने पिछले 24 घंटों में 9,923 ताजा 19 मामले दर्ज किए हैं, जिससे इसके संक्रमण की संख्या 4,33,19,396 हो गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 79,313 हो गई है। वहीं 17 नए लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,890 हो गई।
सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.18 प्रतिशत शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय उडश्कऊ-19 रिकवरी दर 98.61 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय ने कहा कि दैनिक सकारात्मकता दर 2.55 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.67 प्रतिशत दर्ज की गई।
#COVID19 | India reports 9,923 fresh cases, 7,293 recoveries and 17 deaths in the last 24 hours.
Active cases 79,313
Daily positivity rate 2.55% pic.twitter.com/AcHIh3KVY1— ANI (@ANI) June 21, 2022
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022: योग पार्ट ऑफ लाइफ नहीं, वे ऑफ लाइफ बन गया : मोदी