India Coronavirus Updates : देश में आज 1046 केस

इंडिया न्यूज, India Coronavirus Updates : देश में कल जहां कोरोना के 1326 नए मामले सामने आए थे वहीं आज स्वास्थ्य विभाग के 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के 1,046 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब संक्रमितों की संख्या 4,46,54,638 हो गई है।

एक्टिव केसों में कमी, मौत का कुल आंकड़ा इतना

अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 17,618 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह 8 बजे के आंकड़ों के मुताबिक भारत में संक्रमण से 53 और लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मृतक संख्या बढ़कर 5,29,077 हो गई है। गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त, 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर, 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

India Coronavirus Updates

वुहान से मची थी तबाही

जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है।

चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा था। अभी हाल ही में वुहान में केस बढ़ने के कारण फिर लॉकडाउन लगाया गया है।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Karnal Crime News : अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, दो दिन के पुलिस रिमांड पर

प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime News : बिती शाम जिला पुलिस की…

7 hours ago