इंडिया न्यूज, India COVID-19 : भारत में कोरोना अंतिम दौर की तरफ जाता दिखाई दे रहा है क्योंक देश में आज कोरोना के मामले काफी कम आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कल जहां देश में 5910 केस आए थे वहीं आज पिछले 24 घंटों में 4417 नए मामले सामने आए हैं, जोकि कल की अपेक्षा काफी कम हैं।
वहीं चिकित्सकों का कहना है कि बेशक कोरोना के केस कम होते नजर आ रहे हैं लेकिन अभी भी हमें काफी एहतियात बरतने की जरूरत है। कम इम्यूनिटी वालों के लिए कोरोना अभी भी घातक साबित हो सकता है। अगर जल्द ही यह कोरोना वायरस खत्म नहीं होता तो न जाने अभी भी कितनों की जान जा सकती है।
भारत में कोरोना के सक्रिय केसों की बात करें तो 52336 एक्टिव केस हैं, जबकि कल का आंकड़ा देखें तो 53974 केस नजर आए थे। कुल मिलाकर अब जहां कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है वहीं एक्टिव मरीज भी कम हो रहे हैं।
आज 23 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। एवरेज की बात करें तो प्रतिदिन 50 लोग कोरोना से दम तोड़ रहे हैं, वहीं चिकित्सकों का कहना है कि अगर सभी लोग कोरोना नियमों का पूरी र्ईमानदारी से पालन करें तो जल्द हम कोरोना को मात देने में सफल रहेंगे।
यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में आज 135 नए कोरोना केस
जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर आई थी, उसके बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। ज्ञात रहे कि चीन के वुहान शहर में पहला केस पाया गया था
बात करें देश में 7 अगस्त 2020 को तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।
देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को संक्रमण के केस 4 करोड़ से भी ज्यादा हो गए थे।
यह भी पढ़ें : Sonali Phogat हत्याकांड के आरोपी PA सुधीर और सुखविंदर को गोवा पुलिस आज कोर्ट में करेगी पेश
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Simran Singh Death : इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स…
सांसद कुमारी सैलजा ने निष्पक्ष जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र India News…
राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…
प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…
प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान भारतीय…
यूक्रेन को जल्द ही अमेरिका नई मिसाइलों की खेप देगा India News Haryana (इंडिया न्यूज),…