इंडिया न्यूज, India Covid-19 Update : देशभर में अभी भी कोरोना में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। पहले जहां केसों को आंकड़ा 1000 के पार रहता था लेकिन अब कुछ दिनों से कोरोना का ग्राफ गिरा है। प्रतिदनि 500-700 कोरोना के केस देखे जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के आज 656 नए मामले सामने आए हैं।
आज के केसों के मामलों की संख्या को मिलाकर अब तक 4,46,67,967 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है जबकि सक्रिय मामले घटकर 7,034 रह गए है। वहीं आज मरने वालों की संख्या 7 है जिस कारण मौत का आंकड़ा 5,30,553 हो गया। आज केरल में दो मौतें हुई हैं।
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.02 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.79 प्रतिशत हो गई है। बीमारी से उभरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,30,380 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड टीके की 219.84 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
Connect With Us : Twitter, Facebook