इंडिया न्यूज, India Covid-19 Update : देशभर में कोरोना के मामलों में अभी भी जहां गिरावट है वहीं केस रोजना 150 से 200 के आसपास ही देखने में सामने आ रहे हैं। कुल मिलाकर देश में अब कोरोना दम तोड़ता नजर आ रहा है। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 200 नए मामले सामने आने से देश में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,75,447 पर पहुंच गई है वहीं अगर एक्टिव मरीज देखें तो जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,767 रह गई है।
वहीं जहां दो तीन-दिनों से कोरोना से एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया था वहीं कुछ दिन बीत जाने के बाद देश में संक्रमण से 5 मरीजों ने दम तोड़ा है जिसके वायरस से मरने वालों की संख्या 5,30,663 तक पहुंच गई है। वहीं आंकड़ों के अनुसार मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80% तक जा पहुंची है।
जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा था, लेकिन अभी भी लगातार केसों में उतार-चढ़ाव जारी है।