इंडिया न्यूज, (India Covid Infections) : देश में एक बार फिर कोरोना के केसों में उछाल नजर आया है कल जहां 811 केस आए थे वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार आज भारत में 1,016 नए केस सामने आए हैं, जिस कारण कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 4,46,63,968 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले 13,187 हो गए हैं।
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटों में 3 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,514 हो गई है। इन मरने वालों में आज दो महाराष्ट्र के और एक राजस्थान का है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड -19 की सकारात्मक दर बढ़कर 98.78 प्रतिशत हो गई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक देश में कोविड वैक्सीन की 219.76 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा था, लेकिन अभी भी लगातार केसों में उतार-चढ़ाव जारी है।
ये भी पढ़ें : Sacrilege Case : फरीदकोट में डेराप्रेमी को गोलियों से भूना
ये भी पढ़ें : Haryana Panchayat Election : दूसरे चरण में 70.3 प्रतिशत रहा कुल मतदान
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : बापौली ग्राम पंचायत की शिकायत पर सरकारी कार्य…
लोगों की परेशानी का सबब बना हरियाणा में सही ढंग से कचरा प्रबंधन का न…
अक्सर ऐसा होता है कि देश के युवा पढ़ने लिखने के बाद विदेश में जाकर…
क्या आपने कभी ऐसी शादी देखी है जहाँ दूल्हा घोड़े की जगह हाथी पर बेथ…
अभी तो सर्दियां भी पूरी तरह नहीं आईं लेकिन क्या आपकी त्वचा ने अभी से…
लंबे और घने काले बाल लड़कियों की खूबसूरती होती है। और ऐसे में उनका झड़ना…