इंडिया न्यूज, India Corona Update: भारत में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं जोकि काफी चिंता का विषय है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड केसों में 45.4 फीसदी उछाल देखने को मिला है। एक बार फिर से कोरोना की स्पीड 17 हजार के पार जा पहुंची है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,073 नए केस देखने में आए हैं। वहीं अगर मौत के केसों का आंकड़ा देखा जाए तो 21 लोग जिंदगी की जंग हारे हैं।
देश में अब तक कुल कोरोना वैक्सीनेशन 1,97,11,91,329 लग चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीनेशन 2,49,646 हुआ है। साप्ताहि पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो यह 3.39% है। अब तक कुल कोरोना टेस्टिंग 86.10 करोड़ हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना टेस्टिंग 3,03,604 हुई है।
पूरे भारत में अगर सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं तो वह है महाराष्टÑ और केरल। बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,493 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 79,62,666 हो गई है वहीं 5 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,47,905 पर पहुंच गई। उधर केरल में भी केस बढ़ते जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में बढ़ने लगा कोरोना, 504 नए केस