इंडिया न्यूज, India Corona Update: देश में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ने शुरू हो चुके हैं। यह चौथी लहर की दस्तक देता भी नजर आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना केसों का आंकड़ा 13 हजार को भी पार कर चुका है, कुल 13,313 नए केस सामने आए हैं। कोरोना से मौतों का आंकड़ा पिछले दिन के मुकाबले लगभग 3 गुना बढ़ गया है।
आज आए केसों के बाद अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 83,990 तक पहुंच चुकी है वहीं ठीक होने वालों की संख्या 10,910 दर्ज की गई है। कुल मिलाकर देखा जाए तो बढ़ते कोरोना केसों के कारण जल्द एक लाख से ज्यादा केस भी एक्टिव नजर आ सकते हैं
पूरे भारत में सबसे ज्यादा केरल में मामले सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा यहीं पर है। पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो यहां 4,224 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 20 लोगों की मौत हुई है। राज्य में सक्रिय केस 24,333 हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,464 है और पॉजिटिविटी रेट घटकर 16.69% हो गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप पलटी, 10 श्रद्धालुओं की मौत