होम / India Covid Update : देश में कोरोना अंतिम दौर में, आज मात्र इतने केस

India Covid Update : देश में कोरोना अंतिम दौर में, आज मात्र इतने केस

BY: • LAST UPDATED : November 30, 2022

इंडिया न्यूज, India Covid Update : देशभर में अब कोरोना अपने अंतिम दौर में है, क्योंकि पहले जहां 500-600 केस प्रतिदिन नजर आ रहे थे, वहीं अब रोजाना 300 के आसपास केस नजर आ रहे हैं। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 279 नए मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,72,347 हो गई है।

उपचाराधीन मरीजों की बात करें तो यह संख्या घटकर 4,855 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 5 और मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,620 हो गई है।

ऐसे रही थी रफ्तार

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।

देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

ये भी पढ़ें : Bond Policy : चढ़ूनी ग्रुप उतरा MBBS स्टूडेंट्स के समर्थन में

ये भी पढ़ें : Accident in UP : बस-ट्रक की भिड़ंत में 6 की मौत, कई जख्मी

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT