India News Haryana (इंडिया न्यूज), IIT Baba: इंडिया न्यूज हरियाणा ने IIT बाबा के फिजिक्स के शिक्षक सतबीर को खोजा जिन्होंने उसे वर्ष 2005 से 2007 तक डीएच लारेस स्कूल झज्जर में पढ़ाया। इस दौरान इंडिया न्यूज़ हरियाणा ने उनसे खास मुलाकात भी की। मुलाकात के दौरान शिक्षक सतबीर सिंह बोले अभय सिंह ने अध्यात्म का रास्ता अपनाया वो फिलहाल सही लगता है लेकिन वैराग्य जीवन क्यों अपनाया यह सोचने का विषय मां बाप में झगड़ा होना घर-घर की कहानी । लेकिन PTM में ऐसी कोई बात कभी भी निकल कर नहीं आई।
इस दौरान IIT बाबा के शिक्षक ने कहा कि अभय की स्मरण शक्ति काफी गजब की थी। शिक्षक सतवीर सिंह बताते हैं कि वो पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी अव्वल था मंच। उन्होंने ये भी बात कही कि संचालन तोवो गजब का करता था और इतना धारा प्रभाव बोलता था तो उसे वो अभय चौटाला कहकर संबोधित करते थे। उसकी स्मरण शक्ति भी गजब की थी आज वो लाखों रुपए का पैकेज छोड़कर भगवान शंकर की शरण में है यानी अध्यात्म का रास्ता अपना रहा है।
एक लीटर पेट्रोल पर कितना कमीशन कमा लेता है पेट्रोल पम्प का मालिक?
प्रयागराज में लगे महाकुंभ में चर्चाओं में आये IIT बाबा ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी। केवल सोशल मीडिया के माध्यम से ही IIT बाबा देशभर में फेमस हो गए। शायद ही आप ये बात जानते हों कि जूना अखाड़े के संतों ने उन्हें अपने शिविर से बाहर निकाल दिया था। उनका आरोप था कि अभय सिंह ने कुछ दिनों पहले अपने गुरु के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। जिसके चलते उन्हें बाहर निकाला गया।
यहां पेशाब से धोते थे मुंह, बनाते थे खाना, धोते थे कपड़े, और तो और बोतलों में पैक करके बेचा जाता था