होम / India News Punjab Conclave हर किसी के काम करने का तरीका अलग : चन्नी

India News Punjab Conclave हर किसी के काम करने का तरीका अलग : चन्नी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 6, 2021

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
India News Punjab Conclave
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिल खोलकर बातें की। इस दौरान उन्होंने विपक्षियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि किसी को भी पंजाब की जनता से कोई हमदर्दी नहीं है। हर कोई पंजाब को लूटना चाहता है। उन्होंने अपने काम के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि हर किसी के काम करने का तरीका अलग होता है। बता दें कि मुख्यंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इंडिया न्यूज पंजाब के विशेष कार्यक्रम ‘पंजाब मंच’ में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री का स्वागत पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने किया। मौके पर ही आईटीवी नेटवर्क के फाउंडर कार्तिकेय शर्मा भी मौजूद रहे।

जनता के बीच रहकर कार्य करना पसंद : सीएम (India News Punjab Conclave)

Cm Channi In Punjab Manch Program

कार्यक्रम में एक सवाल का जवाब देते हुए चन्नी ने कहा कि मेरा अपना अलग अंदाज है। मैं लोगों के बीच में जाकर कार्य करने में ज्यादा विश्वास रखता हूं। कुछ लोग मेरे इस तरीके पर प्रश्न लगाते हैं, लेकिन मुझे इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ता। जनता की सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है।

कैप्टन से लोगों की उम्मीदें पूरी नहीं हो रही थी (India News Punjab Conclave)

वहीं एक सवाल के जवाब में सीएम चन्नी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह से लोगों की उम्मीदें पूरी नहीं हो पा रही थीं। मुझे सीएम बनने की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। जब हाईकमान ने मुझे काबिल समझते हुए जनता की सेवा का मौका दिया तो मैं भावुक हो गया और मेरी आंखों में आंसू झलक गए।

केजरीवाल को पंजाब की कोई जानकारी नहीं (India News Punjab Conclave)

आप सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बारे में चन्नी ने कहा कि केजरीवाल को सच्ची बातें हमेशा बुरी लगती हैं। पंजाब में कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से केजरीवाल बौखलाहट में हैं और लगातार गलतियों पर गलतियां करते जा रहे हैं। उन्हें पंजाब के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है और जनता से हमदर्दी का केजरीवाल ड्रामा कर रहे हैं। चन्नी ने यह भी कहा कि केजरीवाल का महिलाओं को 1000 रुपए देने का वादा भी हास्यप्रद है। वे लोगों को फ्री की आदत डालना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं मालूम की पंजाब की जनता लालच में नहीं आती। वहीं दिल्ली सीएम जो यहां वादे कर रहे हैं पहले वे दिल्ली में लागू कर दिखाएं। सीएम ने राहत इंदौरी का शेर सुनाते हुए भी कहा कि प्रदेश में केंद्र का हस्तक्षेप किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। सीएम ने कहा कि पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार प्रदेश की सुरक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है।

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT