होम / India Covid-19 Update : भारत में कल से अधिक केस आए

India Covid-19 Update : भारत में कल से अधिक केस आए

BY: • LAST UPDATED : December 8, 2022

इंडिया न्यूज, India Covid-19 Update : देशभर में जहां दो दिन से 200 से कम केस आ रहे थे वहीं अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत ने 241 नए कोरोनोवायरस के मामले दर्ज दर्ज किए है जबकि सक्रिय मामले घटकर 4,244 रह गए है। कोविड मामलों की कुल संख्या अब 4.46 करोड़ (4,46,74,190) है।

मौत का अब तक का कुल आंकड़ा इतना

वहीं मरने वालों की संख्या आज 9 सामने आई है जिस कारण मौतों के साथ अब संख्या 5,30,647 हो गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 में 11 मामलों की कमी दर्ज की गई है। कुल मिलाकर अब भी कोरोना के केसों में उतार-चढ़ाव जारी है।

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT