होम / Indian Railway Big Decision : फेस्टिवल सीजन के चलते रेलवे का बड़ा फैसला, हरियाणा में कई ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे

Indian Railway Big Decision : फेस्टिवल सीजन के चलते रेलवे का बड़ा फैसला, हरियाणा में कई ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे

• LAST UPDATED : October 10, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Indian Railway Big Decision : त्यौहारी सीजन शुरू हो चुका है, जिसके चलते इंडियन रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। जी हां, हरियाणा में जिला रेवाड़ी के अलावा अन्य शहरों के रास्ते चलने वाली ट्रेनों में रेलवे की तरफ से अतिरिक्त कोच लगा दिए गए हैं ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। रेलवे के मुताबिक, अतिरिक्त यात्री यातायात के चलते अस्थाई तौर पर विभिन्न श्रेणी के 14 डिब्बे बढ़ाए गए हैं।

Indian Railway Big Decision : 31 अक्तूबर तक रहेगी बढ़ौत्तरी

ट्रेन संख्या 14118/14117, भिवानी-प्रयागराज-भिवानी ट्रेन में भिवानी से 10 से 31 अक्टूबर तक एवं प्रयागराज से 11 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई वृद्धि की गई है। गाड़ी संख्या 22464/22463, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 12 से 29 अक्टूबर तक और दिल्ली सराय से 13 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है।

इन गाड़ियों में भी अस्थायी वृद्धि

इसी तरह गाड़ी संख्या 12463/12464, दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 16 से 30 अक्टूबर तक और जोधपुर से 17 से 31 अक्टूबर तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 14714/14713, दिल्ली सराय-सीकर-दिल्ली सराय ट्रेन में 16 से 30 अक्टूबर तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 12985/12986, जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर ट्रेन में 14 से 31 अक्टूबर तक 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 04717/04718, हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल ट्रेन में हिसार से 12 से 30 अक्टूबर तक और तिरूपति से 14 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई वृद्धि की गई है।

Dussehra 2024 : इस बार पंचकूला में जलेगा इतने फीट ऊंचा रावण…., लाखों रुपए किए गए खर्च

Gurugram Firecrackers News: दीवाली पर अब नहीं जला सकेंगे पटाखे, त्योहारों के महीने में गुरुग्राम प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला