डीसी आशुतोष गर्ग ने फास्टैग सुविधाओं से लैस ग्रीन टैक्स बैरियर का किया उद्घाटन
इंडिया न्यूज, कुल्लू।
India’s First Green Tax Barrier राष्ट्रीय उच्च मार्ग-3 मनाली स्थित आलू ग्राउंड के नजदीक फास्टैग (fastag) सुविधाओं से लेस स्थापित ग्रीन टैक्स बैरियर देश का सबसे पहला ग्रीन टैक्स बैरियर बन गया है। उपायुक्त एवं अध्यक्ष पर्यटन विकास परिषद मनाली आशुतोष गर्ग ने वीरवार को फास्टैग प्रौद्योगिकी सुविधा से लेस इस आधुनिक ग्रीन टैक्स बैरियर का लोकार्पण किया। उन्होंने फीता काटकर ग्रीन टैक्स कलेक्शन सेवा का शुभारंभ किया। आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रदेश के बाहर से आने वाली गाड़ियों को ग्रीन टैक्स का भुगतान करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए इस ग्रीन टैक्स बैरियर पर आॅनलाइन फास्टैग की सुविधा प्रदान की गई है। अब प्रदेश के बाहर से आने वाले सभी वाहनों को ग्रीन टैक्स अदायगी की तत्काल सुविधा उपलब्ध होगी, उन्हें कतार में नहीं लगना पड़ेगा।
बिना समय गंवाए वे अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे तथा इससे समय तथा इंधन दोनों की की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि मनाली स्थित आलू ग्राउंड के नजदीक ग्रीन टैक्स बैरियर पर सहज एवं तत्काल ग्रीन टैक्स वसूली को लेकर फास्टैग सुविधा की पहल जिला प्रशासन कुल्लू तथा टीडीसी मनाली द्वारा आईएचएमसीएल, एनपीसीआई तथा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सहयोग से की गई है।
डीसी ने कहा कि इस ग्रीन टैक्स बैरियर की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्ष, 2018 में आधारशिला रखी थी तथा आज फास्टैग की सुविधा से लेस यह ग्रीन टैक्स बैरियर जनता को समर्पित किया गया। उन्होंने कहा कि ग्रीन टैक्स बैरियर पर फास्टैग सुविधा से दक्षता व पारदर्शिता आएगी तथा इससे ये भी आसानी से पता लग सकेगा कि मनाली में दिन में कितने वाहन बाहर से आए तथा वापस मनाली से बाहर गए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर मनाली वॉल्वो बस स्टैंड के पास तथा जिला में अन्य स्थानों पर आने वाले समय में स्थापित किए जाएंगे, जिससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रीन टैक्स से प्राप्त राशि को मनाली तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में प्रदूषण नियंत्रण तथा अन्य विकास कार्यों पर व्यय किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि फास्टैग सुविधा से अब प्रदेश के बाहर से मनाली आने वाले वाहनों की ग्रीन टैक्स की अदायगी के लिए बैरियर पर लंबी कतार नहीं लगेगी। ऑनलाइन फास्टैग सुविधा से उन्हें ग्रीन टैक्स बैरियर पर मात्र सेकेंड के लिए रूकना होगा, इससे उनका समय भी बचेगा और किसी भी प्रकार की असुविधा भी नहीं होगी। इस प्रकार फास्टैग सुविधा से लेस इस ग्रीन टैक्स बैरियर को टीमलेस लेन-देन, कम मानवीय हस्तक्षेप का बनाया गया है, ताकि बाहर से आने वाली गाड़ियों को ग्रीन टैक्स का भुगतान करने में किसी प्रकार की समस्या न हो।
Also Read: Dera Mukhi Ram Rahim फरलो पर, मगर गुमसुम
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…