इंडिया न्यूज, Haryana News (Indonesia Ambassador Ina H. Krisnamurthi) : भारत में इंडोनेशिया की राजदूत एच हाग्निनिंग्टस कृष्णामूर्थी (Indonesia’s Ambassador Ina H. Krisnamurthi) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) से चंडीगढ़ में उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और इंडोनेशिया ने सांस्कृतिक और वाणिज्यिक संपर्क साझा किए हैं।
इस दौरान उन्होंने हरियाणा और इंडोनेशिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए विभिन्न विषयों पर व्यापक बातचीत की। कृष्णामूर्थी ने कहा, हम इंडोनेशिया में फार्मा, FMCG, मेडिकल और अन्य कमोडिटी क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित करते हैं।
मनोहर लाल ने कहा कि बी2बी, जी2जी, बी2जी आदि जैसे व्यवसायों के विभिन्न मॉडलों में से हरियाणा सरकार काम करने के एच2एच (हार्ट टू हार्ट) मॉडल में विश्वास करती है। उन्होंने कृष्णमूर्ति को आश्वासन दिया कि अन्य बैठकों में निवेश के अन्य क्षेत्रों की खोज की संभावनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Sonali Murder Case : हरियाणा पहुंची गोवा पुलिस टीम, जुटाएगी साक्ष्य
यह भी पढ़ें : India Corona Todays Update : देश में आज फिर केस बढ़े