इंडिया न्यूज, Indonesia Bans Syrup : इंडोनेशिया में गत माह किडनी की समस्याओं के चलते कई बच्चों की मौत हो गई थी जिसमें सिरप और कई सारी लिक्विड दवाएं दी गई थी। 99 बच्चों की मौत के बाद यहां की सरकार ने देश में सभी सिरप और कई लिक्विड दवाएं प्रतिबंधित कर दी।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि सिरप लेने के बाद बच्चों की किडनी को काफी नुकसान पहुंचा है, जिस पर सरकार जागरूक हुई और बच्चों के सारे सिरप और तरल दवाओं की खुराक के विक्रय पर रोक लगा दी गई। आंकड़ों में सामने आया है कि उक्त दवाएं लेने के बाद बच्चों की परेशानी कम होने की बजाय अधिक बढ़ी है। मालूम हुआ है कि 20 प्रांतों में 99 बच्चों की मौत हुई है।
अब मंत्रालय ने सभी अस्पतालों व डॉक्टरों को बच्चों को दिए जाने वाले सिरप या तरल दवाएं नं लिखने का निर्देश दिया गया है। मंत्रालय ने दवा दुकानों को भी जांच पूरी होने तक इन सिरप का विक्रय नहीं करने व काउंटर से हटाने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें : India Coronavirus Live Updates : जानिये देश में आज कोरोना के इतने मामले