होम / इंद्री: गांव में बिजली सम्सया से नाराज़ किसानों ने जताया रोष

इंद्री: गांव में बिजली सम्सया से नाराज़ किसानों ने जताया रोष

• LAST UPDATED : June 29, 2021

इंद्री/विजय कमवोज

गढ़ी बीरबल पॉवर हाउस के अंदर आने वाले कुछ गांवों के खेतों में बिजली की सप्लाई पुरी तरह नहीं आ रही है.गांव के कुछ लोग पॉवर हाऊस पहुंच कर नारेबाजी  और रोष दिखाने लगे.इंद्री के गढ़ी बीरबल पॉवर हाउस के अदर आने वाले कुछ गांवों के खेतों में ठीक से  बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही है.

किसानों ने खेतों में पर्याप्त बिजली देने की मांग की उन्होंने कहा कि 15 दिन से बिजली सप्लाई सिस्टम सही नहीं है इससे धान के सीजन में दिक्कत आ रही है.युवा किसान नेता नरिंद्र सिंह श्योरण ने कहा कि पिछले 15 दिनों से खेतों की बिजली खराब चल रही है. और हमारे पास मैसिज डाला गया कि ये तो मशीन डेढ साल से खराब है. तो इसकी जिम्मेदारी विभाग के संबंधित एसडीओ की बनती है.एसडीओ ने बुलाकर बताया कि समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

जब हम आने को तैयार हुए तो अधिकारीयों ने आने से उन्हें रोक दिया.अधिकारी ने रोज आठ घंटे रोजाना बिजली देने के लिए समाधान कर दिया.पहले बिजली भौजी खालसा पॉवर हाऊस से जोड़ी थी और अब बोल रहे है. कि गढी बीरबल पॉवर हाऊस से बिजली जोड़ दी है. लेकिन आज विभाग के अधिकारी बोले कि मशीन खराब है. इसलिए बिजली बिल्कुल नहीं आएगी. नारेबाज किसानों का कहा कि एक साल से भी ज्यादा समय से मशीन खराब है. विभाग गोर नहीं कर रहा है. किसानों को परेशान किया जा रहा है.बिजली नहीं आने की समस्या है. इंद्री के कई क्षेत्र के खेतों में बिजली सप्लाई अच्छी चल रही है लेकिन हमारे क्षेत्र में नहीं चल रही है.धान का सीजन चला हुआ है और खेत सूखे पड़े हैं.विभाग के अधिकारी का कहना है कि हमारे यहां एक फीडर में कुछ दिनों से ओवर लोडिंग की वजह से कुछ दिक्कत आ रही है. हमने उच्चाधिकारियों से बातचीत कर समय चेंज करवाया. इसलिए अब उम्मीद है कि हम इन किसानों को आठ घंटे रोज बिजली दे पाएंगे.

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT