होम / Initiative Against Intoxication In Ambala हेल्पलाइन नंबर जारी

Initiative Against Intoxication In Ambala हेल्पलाइन नंबर जारी

• LAST UPDATED : November 24, 2021

इंडिया न्यूज, अंबाला।
Initiative Against Intoxication In Ambala हरियाणा के जिला अंबाला की पुलिस ने अब नशे के खिलाफ बड़ा रुख अपना है। जिसकों लेकर विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है जिसका नं. 74191-12112 है और लोगों से अपील की है कि वे इस नंबर का प्रयोग करके नशे के खात्मा के लिए सहयोग करें। विभाग का कहना है कि कोई भी व्यक्ति उक्त हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर नशा करने व बेचने वाले की जानकारी दे सकता है जिसकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी।

एसपी ने जारी किया नम्बर (Initiative Against Intoxication In Ambala)

एसपी जश्नदीप रंधावा ने इस हेल्पलाइन नंबर को जारी किया है। बता दें कि आईजी भारती अरोड़ा नशे को जड़ से खत्म करना चाहती हैं। इसके लिए यह पहल की गई है। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में समाजसेवी संस्थाओं से भी अपील है कि सभी जिम्मेदारी निभाते हुए एकजुट हों। बता दें कि अंबाला में नशे का कारोबार फैलता जा रहा है। पुलिस को कई बार यहां गांजा, अफीम और स्मैक की खेप भी बरामद हो चुकी है। ऐसे में पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

Also Read : Corona Third Wave तीसरी लहर की आशंका नहीं: रणदीप

Connect With Us : Twitter Facebook

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox