अभय चौटाला
India News (इंडिया न्यूज़), INLD Parivartan Padyatra, चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने कहा है कि पार्टी की ओर से आने वाले विधानसभा चुनावों 50 फीसदी टिकटें खासकर नए चेहरों को दी जाएंगी। गौरतलब है कि अभय चौटाला के नेतृत्व में इन दिनों इनेलो ने हरियाणा में ‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’ शुरू की है और आज यात्रा का 56वां दिन हैै। 24 फरवरी को नहंू जिले के सिंगार से शुरू की गई पदयात्रा कल यानी 22 अप्रैल को सोनीपत पहुंची। लोगों ने पार्टी के प्रधान महासचिव अभय चौटाला के साथ कदमताल करते हुए यात्रा में उनका साथ दिया।
अभय चौटाला ने पदयात्रा के दौरान सोनीपत में पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा। यात्रा में अभय के दोनों बेटे कर्ण चौटाला और अर्जुन चौटाला भी शामिल रहे। इनेलो के प्रधान महासचिव ने कहा कि आने वाले चुनावों में प्रदेश की कमान न केवल युवाओं के हाथ में होगी बल्कि इनेलो की ओर से 50 फीसदी टिकटें युवाओं खासकर नए चेहरों को दी जाएंगी।
अभय चौटाला ने कहा कि पार्टी का एकमात्र विधायक होने के बावजूद भी उन्होंने विधानसभा में प्रदेश के हित में पुरजोर तरीके से आवाज बुलंद की है। उन्होंने कहा, राज्य की मौजूदा सरकार को घेरते हुए हर वर्ग के हर अधिकार की मांग पार्टी ने की है। अभय ने कहा कि कैसे गरीबों के पीले कार्ड काट दिए गए और कैसे बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है। इसी के साथ सरकार की गलत नीतियों के चलते आखिर कैसे युवा बेपटरी हो गए हैं और हरियाणा में ग्राम पंचायत क्यों अपने हक की रक्षा के लिए आंदोलन की राह पर है।
इनेलो की सरकार आने के बाद लोगों को बुनियादी सुविधाओं, बेरोजगारों को रोजगार, किसानों को अपनी फसल की चिंताओं से मुक्ति और बुजुर्गों के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इस दौरान गांव सेहरी हलका खरखौदा के ईश्वर ठेकेदार, अनिल, संदीप, जिले सिंह, बलराज, कुलदीप, विकास, कृष्ण, रामनिवास, श्रीपाल ने साथियों सहित अन्य पार्टियां छोड़ कर इनेलो का दामन थाम दिया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…
रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है दिल्ली हादसा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Delhi Railway Station Accident : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन…