Parivartan Padyatra Day 83: इनेलो का ध्येय जनसेवा के माध्यम से प्रदेश को नई दिशा देना है: अभय सिंह चौटाला

  • ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ बुधवार को 83वें दिन नलवा विधानसभा क्षेत्रों के गांवों से होती हुई हांसी विधानसभा में प्रवेश कर गई
  • कहा – आज भाजपा गठबंधन और कांग्रेस इस परिवर्तन पदयात्रा को लेकर भयभीत हैं
  • पदयात्रा से हरियाणा में बदलाव का माहौल बन गया है और लोगों के इसी समर्थन और सम्मान को देखते हुए वे बड़े दावे के साथ ये बात कह सकते हैं कि आने वाला समय निश्चित तौर पर इनेलो का ही है

India News (इंडिया न्यूज),Parivartan Padyatra Day 83, हिसार : इनेलो की ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ इन दिनों जिला हिसार में दस्तक दिए हुए है और बुधवार को यह यात्रा नलवा विधानसभा क्षेत्रों के गांवों से होती हुई हांसी विधानसभा में प्रवेश कर गई। इससे पूर्व गांव हरिता, बुरे, दुबेटा व बालावास में ग्रामीणों के भारी जनसैलाब ने इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के समर्थन में जयघोष करते हुए पूरा वातावरण ही बदल दिया। यही नहीं जब ये यात्रा एक गांव से दूसरे गांव की ओर कूच करने लगी तो लोग खुद ही कदमताल करते हुए अभय सिंह के साथ आगे बढ़ते दिखाई दिए।

लोगों के समर्थन के प्रति आभार जताते हुए अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो का ध्येय सिर्फ सत्ता प्राप्ति नहीं बल्कि सत्ता को जनसेवा का माध्यम मानते हुए प्रदेश को नई दिशा देना और जननायक चौ. देवी लाल के सपनों को साकार रूप देना है और यह तब ही संभव है जब हर जनमानस चौ. देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए इनेलो को समर्थन दें। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा दिए जा रहे मान और सम्मान से उन्हें तो बेहद खुशी मिली ही है मगर एक अहम बात ये भी है कि उनके साथ यात्रा में चल रहे लोगों का भी इस मान सम्मान से मनोबल बढ़ा है।

अभय चौटाला ने बताया कि उन्होंने अपनी यह पदयात्रा 24 फरवरी को गांव सिंगार से शुरू की थी जो आज कई जिलों और सैकड़ों गांवों से होती हुई यहां पहुंची है। वे यात्रा के दौरान हररोज करीब 20 से 22 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और अपनी पदयात्रा लेकर जिस भी गांव में जा रहे हैं तो लोग बड़े उत्साह भाव से स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पदयात्रा से हरियाणा में बदलाव का माहौल बन गया है और लोगों के इसी समर्थन और सम्मान को देखते हुए वे बड़े दावे के साथ ये बात कह सकते हैं कि आने वाला समय निश्चित तौर पर इनेलो का ही है।

मतदाताओं को सडक़ों पर लाकर खड़ा कर दिया

उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन नेताओं ने सत्ता में आने के लिए प्रदेश की जनता से झूठे वादे किए और अब वादों को पूरा करने की बजाए मतदाताओं को सडक़ों पर लाकर खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा के दौरान उन्हें हररोज हजारों लोगों से मिलने का मौका मिल रहा है और ये सभी लोग देश एवं प्रदेश की सरकारों से तंग आ चुके हैं।

लोग अब खुलकर बदलाव की बात कहने लगे हैं और बड़ी खुशी की बात है कि लोग इनेलो की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा को उम्मीद भरी निगाहों से देखते हुए अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का यही जोश और साथ प्रदेश में बदलाव की क्रांति लाएगा। आज भाजपा गठबंधन और कांग्रेस इस परिवर्तन पदयात्रा को लेकर भयभीत हो गए हैं। भाजपा गठबंधन सरकार को भी इस बात का आभास हो गया है कि आने वाले चुनाव में देश और प्रदेश के लोग उन्हें चलता कर देंगे।

यह भी पढ़ें : Akshay Kumar Visits Kedarnath: अक्षय कुमार भारी सिक्योरिटी के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे

यह भी पढ़ें : Raja Bhaiya Divorce Application: राजा भैया की तलाक की अर्जीः साकेत कोर्ट में भानवी सिंह ने नहीं दाखिल किया जवाब, अब 25 जुलाई को होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : ‘Sex work’ is not a Crime: ‘सेक्स वर्क’ अपराध नहीं, सेशन कोर्ट ने महिला को सुधारगृह से मुक्त कर घर वापस भेजने का दिया आदेश

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Kanchan Rajput

Share
Published by
Kanchan Rajput

Recent Posts

Karnal Crime News : अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, दो दिन के पुलिस रिमांड पर

प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime News : बिती शाम जिला पुलिस की…

9 hours ago