होम / Cylinder Blast : हिसार में सिलेंडर फटने से मासूम बच्चे की मौत

Cylinder Blast : हिसार में सिलेंडर फटने से मासूम बच्चे की मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 23, 2024

India News, (इंडिया न्यूज), Cylinder Blast, चंडीगढ़ : जिस समय पूरा देश राल लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत दीपक चला रहा था वहीं हिसार में उस दौरान एक परिवार की खुशिया मातम में बदल गई। हुआ यूं कि हिसार के सत्य नगर में सोमवार रात एक मकान में रखा सिलेंडर फट गया जिसकी चपेट में परिवार के सदस्य आ गए। इस हादसे में एक 3 साल का मासूम कृष्ण चपेट में आ गया और मौत हो गई। बलास्ट सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला। लेकिन हादसे में मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी।

परिवार में मां और 2 बच्चे भी झुलसे

जानकारी के मुताबिक बिहार का भागलपुर निवासी अजय परिवार के साथ सत्य नगर में रहता है। सोमवार रात परिवार के लोग सोए हुए थे कि आसपास के लोगों ने देखा कि मकान से धुआं निकल रहा है तो तुरंत मोहल्लेवासियों ने फायर ब्रिगेड को सूचित का पुलिस को भी जानकारी दी। इसी दौरान घर में रखा सिलेंडर फट गया और मासूम अकाल मौत का ग्रास बन गया। इस परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हुए हैं। घायलों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें : Fire in Thar : धू-धूकर जली थार, एक माह पहले ही खरीदी थी

यह भी पढ़ें : Ashok Tanwar : भाजपा के धुर विरोधी रहे अशोक तंवर भगवा रंग में रंगे

यह भी पढ़ें : Illegal Mining : पूर्व MLA दिलबाग समेत 13 आरोपियों पर केस दर्ज

यह भी पढ़ें : Medieval Idol Of Ganesha : कर्ण कोट टीले से मिली गणेश की प्राचीन मूर्ति

Tags: