होम / Innocent Girl Drowned in Bucket : पानीपत में बाल्टी में डूबी मासूम बच्ची, मौत

Innocent Girl Drowned in Bucket : पानीपत में बाल्टी में डूबी मासूम बच्ची, मौत

• LAST UPDATED : February 5, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Innocent Girl Drowned in Bucket, चंडीगढ़ : पानीपत समालखा के करहंस गांव में पानी की बाल्टी में डूबने से दो वर्ष की मासूम बच्ची की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जिस कारण परिवार में मातम छा गया है। परिजनों ने बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। पुलिस ने परिजनों से लिखवाकर शव सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार यूपी निवासी रंगीला समालखा खंड के करहंस गांव में रहता था। उसकी एक बेटी ज्योति (02) थी जोकि अपने दोनों भाइयों के साथ मकान के आंगन में खेल रही थी। इस दौरान उसकी पत्नी और स्वयं वह घर के अन्य काम में जुटे हुए थे। काम से थोड़ा फ्री होकर जब वे आए तो देखा कि मासूम बच्ची बाल्टी में गिरी हुई है। ये देखते ही चीख पुकार मच गई। तुरंत ही बच्ची को बाल्टी में से निकालकर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकाें ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हाे रहा है।

शव परिजनों को सौंपा

उधर जैसे ही इस बारे में पुलिस को सूचना मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को शवगृह में रखवाया। रंगीला ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया जिस पर पुलिस ने परिजनों से लिखवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT