होम / Inspection of research works in Central Buffalo Research Institute वैज्ञानिक मुर्रा नस्ल को बढ़ावा दें : मनोहर लाल

Inspection of research works in Central Buffalo Research Institute वैज्ञानिक मुर्रा नस्ल को बढ़ावा दें : मनोहर लाल

• LAST UPDATED : March 26, 2022

Inspection of research works in Central Buffalo Research Institute

इंडिया न्यूज, हिसार।
Inspection of research works in Central Buffalo Research Institute मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने शनिवार को यहां हिसार स्थित एक केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान में क्लोनिंग पर चल रहे शोध कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर सीएम ने संस्थान में थर्मल इमेजिंग पुस्तक का विमोचन किया। मनोहर लाल ने सीमन लैब का अवलोकन करते हुए वैज्ञानिकों से आह्वान किया वे मुर्रा नस्ल को बढ़ावा देना सुनिश्चित करें, इससे जहां श्वेत क्रांति को बढ़ावा मिल्ेगा वहीं पशुपालकों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।बता दें कि इस दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. टीके दत्ता ने शोध कार्यों की सीएम का जानकारी दी।

ये रहे मौजूद

वहीं इस दौरान विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, हांसी से विधायक विनोद भयाना, सांसद बृजेंद्र सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह (वीर चक्र), उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्रोई, प्रो. छत्रपाल, मीडिया कोआॅर्डिनेटर अशोक छाबड़ा, डॉ. सज्जन सिंह, डॉ. प्रेम सिंह यादव, डॉ. आरके शर्मा, क्लोनिंग टीम में डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. राजेश सहित अनेक चिकित्सक एवं वैज्ञानिक भी उपस्थित रहे।

Also Read: IPL 2022 Update जेवलिन थ्रो के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा होंगे आज पहले आईपीएल में शामिल

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT