India News (इंडिया न्यूज़), Inspector Arrests, चंडीगढ़ : हरियाणा के रेवाड़ी में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के इंस्पेक्टर अनिल कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि उक्त इंस्पेक्टर को 3.75 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोचा गया है। वह युवक को एक केस में फंसाने का डर दिखाकर 4 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था।
गुरुग्राम एसीबी के इंस्पेक्टर जयपाल सिंह ने बताया कि रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाने में एक मुकदमा नंबर-40 दर्ज किया था, जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसकी जांच सीआईए-3 इंस्पेक्टर अनिल कुमार की तरफ से की जा रही थी। अनिल कुमार ने रेवाड़ी के ही गांव कालका निवासी सचिन कुमार को इस केस में फंसाने का डर दिखाते हुए 4 लाख रुपए की डिमांड की। सचिन ने इसकी शिकायत गुरुग्राम टीम को दे दी। बाद में सचिन इंस्पेक्टर अनिल कुमार को 3 लाख 75 हजार रुपए देने को तैयार हो गया।
इंस्पेक्टर जयपाल सिंह ने बताया कि सचिन की शिकायत के बाद टीम तैयार की गई। उनके नेतृत्व में शुक्रवार को टीम रेवाड़ी पहुंची। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने सचिन को रिश्वत की रकम देने के लिए एक सोसाइटी में ही बुला लिया। सचिन उक्त राश लेकर इंस्पेक्टर अनिल कुमार के पास पहुंचा। इंस्पेक्टर ने जैसे ही रिश्वत की रकम ली तो टीम ने रेड कर रंगे हाथों अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि 28 जनवरी की रात रेवाड़ी शहर के उत्तम नगर स्थित एक घर में सीआईए-3 की टीम ने रेड की थी। यहां क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से उत्तम नगर निवासी हरीश, उत्तम नगर में ही किराए पर रहने वाले मंदीप, गुरुग्राम के पटौदी कस्बा निवासी संदीप को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से 10 मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार युवक दुबई कैपिटल और शारजाह के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसी केस में पकड़े गए तीन आरोपियों में से एक को सचिन नाम के युवक ने जमानत दिलाई थी। इसके बाद सचिन एसीबी की नजर में आ गया। इंस्पेक्टर अनिल ने उसे ही केस में फंसाने का डर दिखाते हुए 4 लाख रुपए की डिमांड कर दी। सचिन को जब बार-बार परेशान किया गया तो उसने एसीबी को इसकी शिकायत की।
यह भी पढ़ें : Two Police Officers Suspend : केस की सही जांच न करने पर 2 पुलिस अधिकारी निलंबित
यह भी पढ़ें : Haryana Weather Report : जानें प्रदेश में इतने दिन होगी बारिश, ओलावृष्टि का भी अलर्ट
यह भी पढ़ें : Weather Updates : उत्तरी राज्यों में बर्फबारी और बारिश, पर्यटकों के चेहरे खिले