India News Haryana (इंडिया न्यूज), IG Karnal Division Kulwinder Singh : पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल कुलविंद्र सिंह आईपीएस ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 दिसम्बर के प्रस्तावित दौरे को लेकर पानीपत सेक्टर 13-17 में कार्यक्रम स्थल पर की जा रही सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक कुलविंद्र सिंह आईपीएस ने इस दौरान कार्यक्रम स्थल के साथ हेलीपैड, पार्किंग आदि का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के पश्चात थाना सेक्टर 13-17 में अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों बारे पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल कुलविंद्र सिंह को बारीकी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर गत दिनों उनके द्वारा सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। वाहनों के लिए कैटेगरी वाइज पार्किंग बनाई गई है।
कार्यक्रम स्थल व ट्रैफिक रूट पर सेक्टर वाइज ड्यूटी लगाई जाएगी। लगातार कॉम्बिग कराने के साथ ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। कार्यक्रम को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा के कड़े पुख्ता प्रबंध किए जा रहे है। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स, यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी, उप पुलिस अधीक्षक राजबीर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।