प्रदेश की बड़ी खबरें

Kumari Selja: सत्ता के नशे में चूर भाजपा कर रही है बाबा साहेब का…, कुमारी सैलजा ने एक बार फिर BJP पर साधा निशाना

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja: बाबा साहेब अम्बेडकर के मुद्दे को लेकर हरियाणा की सियासत में है। लगातार कांग्रेस हार के बाद से ही किसी ना किसी मुद्दे को लेकर बीजेपी को निशाना बनाय हुए है। एक बार फिर से कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा। दरअसल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और पूर्व  केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा आज भारतरत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रही है  उनका तिरस्कार कर रही है जिसे देश का कोई भी नागरिक सहन नहीं करेगा। इसके अलावाक भी सेलजा ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा। आइए जान लेते हैं सेलजा ने इस दौरान क्या कहा?

  • बाबा साहेब को लेकर लगाए आरोप
  • नरवाना के दौरे पर थीं सेलजा

Elvish Yadav: एल्विस यादव की अब बढ़ेंगी मुश्किलें! नोएडा पुलिस आई एक्शन मोड में, निकलवा रही मोबाइल डाटा

बाबा साहेब को लेकर लगाए आरोप

इस दौरान सेलजा ने ये भी कहा कि, भाजपा दलितों और कमजोर वर्ग के लोगों का शोषण करने में लगी हुई है, जो न तो संसद के अंदर आवाज उठाने देती है और न ही संसद के बाहर । उन्होंने ये भी कहा कि लेकिन कांग्रेस भाजपा की दलित और अंबेडकर विरोधी सोच के बारे में जनता को अवगत करवाएगी। इसके अलावा सेलजा ने ये भी कहा कि, सत्ता के नशे में चूर भाजपा आज भारतरत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रही है  उनका तिरस्कार कर रही है जिसे देश का कोई भी नागरिक सहन नहीं करेगा।

Karnal: करनाल में चोरों ने की सारी हदें पार, हौसले बुलंद कर 2 डॉकटरों के क्वार्टरों में घुसकर वारदात को दिया अंजाम

नरवाना के दौरे पर थीं सेलजा

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कुमारी सैलजा ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र के  नरवाना का दौरा कर कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें दिशा निर्देश जारी किए। बाद में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आज भाजपा भारतरत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रही है उनका तिरस्कार कर रही है, देश के संविधान के रचितयता डा. भीमराव अंबेडकर है, यही संविधान देश के हर नागरिक के हितों की रक्षा करता है, देश के लोकतंत्र की रक्षा करता है। देश के गृहमंत्री अमित शाह तक बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का सम्मान के साथ नाम तक नहीं ले रहे हैं, बाबा साहेब को अपमानित किया जा रहा है।

Yamunanagar: ‘उन्हें जन्नत नसीब होगी’ सऊदी अरब गए हरियाणा के शख्स की नबी के शहर में हुई मौत, घरवालों ने क्यों जाहिर की खुशी?

Heena Khan

Share
Published by
Heena Khan

Recent Posts

Snowfall : बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटक खूब झूमे, पर्यटक स्थल सोलंग नाला में हुआ आधा फीट हिमपात

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall : सर्दियों में सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले…

19 mins ago