होम / Pradhan Mantri Fasal Bima Yojan के तहत रबी सीजन 2024-25 के लिए बीमा प्रक्रिया शुरू, जानिए आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि 

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojan के तहत रबी सीजन 2024-25 के लिए बीमा प्रक्रिया शुरू, जानिए आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि 

• LAST UPDATED : December 4, 2024
  • गेहूं, जौ, सरसों, चना और सूरजमुखी फसलों के लिए बीमे की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pradhan Mantri Fasal Bima Yojan : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा खरीफ  2024 से रबी 2025-26 तक एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि रबी सीजन में गेहूं, जौ, सरसों, चना और सूरजमुखी फसलों का बीमा किया जाएगा। वहीं इस बारे जींद जिला के उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कलस्टर 2 जिसमें जिला जींद शामिल है के लिए हरियाणा सरकार द्वारा खरीफ  2024 से रबी 2025-26 तक कि रबी सीजन में गेहूं, जौ, सरसों, चना और सूरजमुखी फसलों का बीमा किया जाएगा

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojan : अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024

इस योजना के तहत फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। किसान बैंक और सीएससी के माध्यम से बीमा करवा सकते हैं। फसलों के लिए बीमा प्रीमियम की दरें तय कर दी गई हैं। जिसमे गेहूं के लिए 1148.15 रुपये प्रति हेक्टेयर, जौ के लिए 731.85 रुपये प्रति हेक्टेयर, सरसों के लिए 770.95 रुपये प्रति हेक्टेयर, चने के लिए 564.33 रुपये प्रति हेक्टेयर और सूरजमुखी के लिए 778.38 रुपये प्रति हेक्टेयर हैं। उपायुक्त ने बताया कि जो ऋणी किसान फसल बीमा नहीं कराना चाहते हैं, उन्हें अंतिम तिथि से सात दिन पूर्व बैंक में लिखित आवेदन देना होगा।

सूचना न देने पर फसल में बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा

यदि आवेदन नहीं दिया गया तो सभी किसानों का बीमा काटना बैंकों के लिए अनिवार्य होगा। अगर किसान अपनी फसल में बदलाव करना चाहते हैं तो उन्हें अंतिम तिथि से दो दिन पहले बैंक में इसकी सूचना देनी होगी। सूचना न देने पर फसल में बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। फसल खराबे (अत्यधिक बारिश या ओलावृष्टि) की स्थिति में किसान केआरपीएच (14447) या मोबाइल एप के माध्यम से खराबे की सूचना 72 घंटे के भीतर दर्ज करवा सकते हैं। उपायुक्त ने सभी किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसलों का बीमा कराकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का अधिकतम लाभ उठाएं।

Academic Session 2026-27 से शिक्षा में होगा बड़ा बदलाव, CBSE स्कूलों में इन दो विषयों में ‘दो-स्तरीय’ प्रणाली होगी लागू 

ECHS Polyclinic Panipat का सर्वर हुआ खराब, जानें कितने दिन के लिए हुई पूर्व फौजियों की चिकित्सा सेवाएं बाधित

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT