होम / International Drug Racket Busted 1 करोड़ के गांजा सहित 6 अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार

International Drug Racket Busted 1 करोड़ के गांजा सहित 6 अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : March 29, 2022

International Drug Racket Busted

आंध्रप्रदेश से तस्करी कर लाया जा रहा 956 किलो से अधिक गांजा बरामद
इंडिया न्यूज, नूँह।
International Drug Racket Busted पुलिस ने नूंह (Nuh) जिले में अंतरराज्यीय नशा तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक ट्रक से 956 किलोग्राम 750 ग्राम गांजा जब्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद नशे की खेप की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आंध्र प्रदेश से तस्करी की जा रही नशे की यह खेप वाहन में चावल की भूसी के नीचे छिपा कर लाई जा रही थी। पुलिस की टीम गश्त पर फिरोजपुर झिरका-नूंह रोड पर मौजूद थी। उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना नम्बर के ट्रक जिसके अंदर चावलों का भूसा भरा हुआ है में सैलूर आंध्र प्रदेश से भूसा के अंदर गांजा छुपाकर इसे बेचने के लिये तावडू बुराका लेकर जाएंगे। जिस सूचना पर टीम के द्वारा नाकाबन्दी करके उपरोक्त गाड़ी को 6 नशा तस्करों सहित काबू किया। ट्रक की नियमानुसार तलाशी लेने पर उसमें चावलों के भूसा के नीचे छुपाकर रखे 32 प्लास्टिक कट्टों में कुल 956 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

आरोपियों की यह है पहचान

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बुराका के आदिल, तावडू के मुकीम, पलवल जिले के मिजान, उड़ीसा निवासी सुशांत बिश्नोई, आंध्र प्रदेश के अनु सुरेश और बक्सर, बिहार निवासी दीपक के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच से पता चला कि मादक पदार्थ की आंध्र प्रदेश के सैलूर से तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और अन्य की संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। वहीं, हरियाणा के डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने एसपी नूंह वरुण सिंगला और उनकी समस्त टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई करते हुए नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रखें।

Also Read: Haryana Roadways Strike लापरवाही दिखाने वाले रोडवेज महाप्रबंधकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : मूलचंद शर्मा

Also Read: Punishment for Not Participating In Roadways Strike सिरसा बस लेकर आ रहे साथियों को पहनाई जूतों की माला

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT