होम / International Gita Mahotsav का आगाज 28 से, ब्रहासरोवर के पावन तट पर देखने को मिलेगा देश की सांस्कृतिक विरासत का संगम

International Gita Mahotsav का आगाज 28 से, ब्रहासरोवर के पावन तट पर देखने को मिलेगा देश की सांस्कृतिक विरासत का संगम

BY: • LAST UPDATED : November 27, 2024

संबंधित खबरें

  • राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे शिल्प और सरस मेले का शुभारम्भ

  • सरस मेले में 19 राज्यों के 100 और हरियाणा के 22 जिलों के शिल्पी लगाएंगे स्टॉल

India News Haryana (इंडिया न्यूज), International Gita Mahotsav : कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।कुरुक्षेत्र के उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि ब्रहासरोवर के पावन तट पर गीता महोत्सव में देश की सांस्कृतिक विरासत को देखने का अनोखा अवसर मिलेगा। इस अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों के शिल्पकार अपनी शिल्प कला के साथ धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र में पहुंच चुके हैं।

इस शिल्प और सरस मेले का शुभारम्भ 28 नवंबर को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे। इसके साथ ही राज्यपाल केडीबी की तरफ से बनाए गए मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। अहम पहलू यह है कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में शिल्प और सरस मेला 28 नवम्बर से लेकर 15 दिसंबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां केडीबी के द्वारा पूरी कर ली गई हैं।

International Gita Mahotsav में पहुंचेंगे देशभर के शिल्पकार : उपायुक्त नेहा

उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 के मेले का शुभारम्भ 28 नवम्बर से होने जा रहा है। इस मेले में देशभर के शिल्पकार पहुंच चुके हैं और अपनी शिल्पकला को ब्रहासरोवर की सदरियों में सजा रहे हैं। यह शिल्पकला अपने आप में एक अनूठी कला है जो पर्यटकों को 18 दिन अपनी तरफ आकर्षित करेगी। इस पर देश के पर्यटक सालभर इन शिल्पकारों का इंतजार करते हैं। इस शिल्प मेले में एनजेडसीसी की तरफ से देशभर के शिल्पकारों को आमंत्रित किया गया है।

इन शिल्पकारों में राष्ट्रीय अवार्डी, राज्य अवार्डी और अन्य राज्यों के मैरिट प्रमाण पत्र हासिल करने वाले शिल्पकार पहुंचेंगे। इन कलाकारों के ठहरने, खाने की व्यवस्था कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से की गई है और ब्रह्मसरोवर की सदरियों में इन शिल्पकारों को प्रमुखता से स्थान दिया जाएगा। इसके साथ ही डीआरडीए की तरफ से 19 राज्यों के सैल्फ हैल्प ग्रुप और बेहतरीन शिल्पकारों को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही हरियाणा के 22 जिलों के शिल्पकार सरस मेले में अपनी शिल्पकला का प्रदर्शन करेंगे।

Neeraj Bawana Gang के बदमाश दिनेश उर्फ पापा के आवास पर NIA की दस्तक, सर्च अभियान घंटों से जारी

राज्यों की सांस्कृतिक विरासत से रू-ब-रू होने का मिलेगा मौका

उपायुक्त ने कहा कि एनजेडसीसी की तरफ से 28 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक ब्रह्मसरोवर के घाटों पर पर्यटकों और दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ अपने-अपने राज्यों की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू करवाने के लिए कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। यह कलाकार ब्रह्मसरोवर की अलग-अलग दिशाओं में बने घाटों के साथ-साथ ब्रह्मसरोवर के चारों तरफ दर्शकों के बीच अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही निर्धारित शेड्यूल के अनुसार पुरुषोत्तमपुरा बाग के मुख्य मंच पर दिन और रात्रि के समय भी अपना प्रदर्शन करेंगे।

6 राज्यों के कलाकार दिखाएंगे 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक अपनी कला का हुनर

उपायुक्त ने कहा कि एनजेडसीसी के शेड़यूल के अनुसार 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कलाकार अपने-अपने प्रदेश के प्रमुख लोक नृत्यों की प्रस्तुति करेंगे।

HKRNL के माध्यम से की नियुक्तियां सवालों के घेरे में, हाईकोर्ट का नोटिस जारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Room Heater Side Effects : सावधान..कहीं जान पर भारी न पड़ जाए रूम हीटर-ब्लोअर का अधिक इस्तेमाल
Loharu MLA Rajbir Fartia : छात्रा आत्महत्या मामले में विधायक आए सामने, अपनी ही पार्टी व बीजेपी को दे डाली ‘सलाह’, मामले को लेकर कही ये बड़ी बात !! 
Gender Testing Gang Exposed : गाड़ी में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से करते थे लिंग जांच, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फुलप्रूफ प्लानिंग के तहत गिरोह को दबोचा 
Palwal News : ‘हरियाणा के युवाओं ने हर क्षेत्र में मनवाया लोहा’, राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में पहुंचे राजेश नागर और गौरव गौतम, युवाओं में भरा जोश  
Panipat Suicide Case : पुलिस चौकी के सामने सुसाइड मामले में परिजनों ने दिए सबूत, कितने पुख्ता हैं सबूत, जांच के बाद ही होगी पुष्टि 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT