होम / अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस: मानव सेवा और समर्पण का कार्य नर्सिंग : मनोहर लाल

अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस: मानव सेवा और समर्पण का कार्य नर्सिंग : मनोहर लाल

BY: • LAST UPDATED : May 12, 2022

मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस की  बधाई दी

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर नर्सिंग क्षेत्र से जुड़े सभी कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस का थीम ‘ए वायस टू लीड: नर्सिंग में निवेश करें और वैश्विक स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के अधिकारों का सम्मान करें’ दिया गया है।

… इसलिए इन्हें कहा जाता है सिस्टर

मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्सिंग मानव सेवा और समर्पण का कार्य है। यह कार्य सुनने में जितना सहज लगता है वास्तव में उतना ही उत्तरदायित्वपूर्ण है जिसे पूर्ण निष्ठï और आत्मीयता से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी पारवारिक जिम्मेवारियों के साथ-साथ अस्पतालों में भी नर्सिंज अपने कर्तव्य को स्नेह के साथ बखूबी से निभाती है, तभी तो इनको सिस्टर्स के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि आज का दिन कोविड-19 से लड़ने में अग्रिम पंक्ति में रहने वाले नर्सिंग स्टाफ के प्रति कृतज्ञता जताने का दिन भी है। कोरोना महामारी के कठिन दौर में नर्सिंग स्टाफ ने अपनी जान की परवाह किये बिना और नि:स्वार्थ भाव से मानवता की सेवा कर अतुलतीय उदाहरण पेश किया है।

यह भी पढ़ें : ताजमहल केस में याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट की फटकार, PIL का न करें दुरुपयोग

यह भी पढ़ें : देश में आज 2827 नए केस

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT