INTERNATIONAL अफीम तस्कर गैंग की एक महिला सप्लायर गिरफ्तार

हांसी/संदीप सैनी

नेपाल से हरियाणा और दिल्ली में अफीम(OPIUM) सप्लाई करने वाली अंतरराष्ट्रीय गैंग की महिला सप्लायर को हांसी पुलिस ने रविवार को रोहतक से गिरफ्तार कर लिया है, पिछले काफी सालों से कई प्रदेशों की पुलिस को इस महिला सप्लायर की तलाश थी, पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार की गई महिला नशा तस्करों के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गैंग की मुख्य सदस्य है, महिला की तलाश में हांसी पुलिस पिछले कई दिनों से नेपाल में सक्रिय थी।

CYBER POLICE और CIA की ली गई मदद

गौरतलब है कि हांसी पुलिस ने बीते 5 मार्च को चार किलो अफीम सहित एक युवकों को नारनौंद के राजथल से गिरफ्तार किया था,  इस मामले में पुलिस ने गहनता से जांच शुरु की तो सामने आया कि नेपाल से अफीम तस्करी के तार जुड़े हैं, एसपी नितिका गहलोत ने तुरंत सीआइए और साइबर क्राइम की टीम को मामले की गहनता से जांच करते हुए नशा तस्करी के पूरे खेल का पर्दाफाश करने के निर्देश दे दिए, जिसके बाद अफीम की मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने नेपाल जाकर पूरा जाल बिछा दिया, पुलिस टीम ने नेपाल और यूपी के सीमावर्ती इलाकों में कई स्थानों पर छापेमारी की लेकिन महिला हाथ नहीं लगी, आखिर पुलिस महिला की लोकेशन ट्रेस करने में कामयाब रही और रोहतक में उसे गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस के लिए ये एक बड़ी कामयाबी है, महिला का पुलिस को कोर्ट से 7 दिनों का रिमांड मिला है इस दौरान कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

महिला कैसे करती थी तस्करी ?

हरियाण और दिल्ली में बैठे नशा तस्कर कई सालों से महिला से सप्लाई करा रहे थे, महिला सप्लायर अफीम की खेप को बैग में भरकर दिल्ली और हरियाणा में आती थी, वह केवल बस में सफर करती थी क्योंकि बसों में चैकिंग ज्यादा नहीं होती और ना ही कोई शक करता, अफीम की खेप देने के बाद वह वापिस चली जाती थी और पैसे हवाला के जरिये ट्रांसफर किये जाते थे, हालांकि नए तस्करों से वह नकद भी पैसे लेती थी, लेकिन ज्यादातर भुगतान हवाला के जरिए ही होता था, कई बार वह नेपाल की सीमा पर ही तस्करों को बुला लेती थी और वहीं अफीम सप्लाई करके नकदी लेकर वापिस अपने देश की सीमा में चली जाती।

महिला से फेसबुक से किया गया संपर्क

महिला फेसबुक पर भी सक्रिय है राजथल गांव से अफीम सहित गिरफ्तार युवकों ने पुलिस रिमांड के दौरान बताया था कि उन्होंने फेसबुक के जरिये महिला से संपर्क किया था, इसके बाद ही फोन पर संपर्क हुआ, इस महिला से काफी लंबे समय से वह अफीम की सप्लाई हासिल कर रहे थे, ये महिला केवल अफीम की सप्लाई करती थी अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी का सबूत अभी पुलिस को नहीं मिला है।

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

World Meditation Day पर ब्रह्माकुमारीज में हुआ कार्यक्रम आयोजित, प्रभु से संबंध जोड़ने को ही कहते हैं योग या आध्यात्मिक ज्ञान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…

7 hours ago

Sarvajatiya Poonia Khap नशे के खिलाफ आवाज करेगी बुलंद, जानें नशे के खिलाफ क्या है खाप की रूपरेखा

हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…

8 hours ago

Punganur Cattle : तावडू में पुंगनूर नस्ल की गाय के जोड़े को देखने के लिए दूर दराज से आ रहे गौभक्त

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…

8 hours ago