India News, इंडिया न्यूज़, Internet Facility Restored , चंडीगढ़ : नूंह हिंसा को हुए 13 दिन पूरे हो चुके हैं और अब हालात सामान्य होने के बाद यानि 13 दिन बाद इंटरनेट की सुविधा बहाल की गई है। वहीं जिलाधीश धीरेंद्र ने 14-15 अगस्त को लेकर कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी है। जी हां, अब सुबह 6 से रात 8 बजे तक लोगों की आवाजाही पर छूट होगी।
बता दें कि हिंसा वाले दिन हालातों को देखते हुए 8 अगस्त तक सरकार द्वारा इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। सरकार की ओर से इसक समय बढ़ाकर 13 अगस्त किया गया, लेकिन 13 अगस्त की रात 12 बजे के बाद इंटरनेट सेवा बहाल हो गई। लोग अपने जरूरी सामान की खरीदारी के लिए बाजारों में जुटने लगे हैं। खरीदारों की संख्या बढ़ने से बाजारों में चहल-पहल नजर आने लगी है।
वहीं हिंसा के 10 दिनों के बाद जिलाधीश द्वारा सभी शिक्षण संस्थान खोलने के आदेश दे दिए हैं जिसके बाद स्थिति और सामान्य नजर आने लगी है। सभी अध्यापक तथा विद्यार्थी पहले की भांति अपनी दिनचर्या में मशगूल हो गए हैं। वहीं
जिले के शिक्षण संस्थानों में भी विद्यार्थी 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा की ओर से हरियाणा राज्य परिवहन की बसों की सेवाएं बहाल होने के बाद लोगों को काफी राहत मिली है। अब लोगों को अपने गंतव्य पर आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं रहेगी। स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को भी बसों की बहाली से राहत मिली।
यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : HBSE : स्थगित की गई 10वीं की परीक्षाएं 16 से
मोहनलाल बड़ौली ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 24 एसपी फसलों को लेकर बनाया कानून…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chaudhary Charan Singh : हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dallewal : हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता आज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News : जींद से चंडीगढ़ सफर करने वाले यात्रियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), BSF Jawan Sunil Pehlwan Martyred : हरियाणा के रोहतक जिले के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : हरियाणा में मंगलवार (24 दिसंबर) को विशेष अवकाश…