होम / Bhupendra Hooda: भूपेंद्र सिंह हुड्डा से आखिर क्यों नाराज हैं कांग्रेस आलाकमान? बैठक में भी नहीं किया गया आमंत्रित

Bhupendra Hooda: भूपेंद्र सिंह हुड्डा से आखिर क्यों नाराज हैं कांग्रेस आलाकमान? बैठक में भी नहीं किया गया आमंत्रित

• LAST UPDATED : October 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupendra Hooda: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के अंदरूनी रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं। कई नेता एक दूसरे से नाराज नजर आ रहे हैं तो कई एक दूसरे पर हार का इल्जाम लगा रहे हैं। ऐसे में कहीं न कहीं हार का कारण भूपेंद्र हुड्डा को भी माना जा रहा है। दरअसल, हार के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा से कांग्रेस आलाकमान नाराज है। कांग्रेस पार्टी के आलाकमान नतीजों से निराश है। उनका मानना है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वास्तविक स्थिति को लेकर नेतृत्व को अंधेरे में रखा। पार्टी आलाकमान को लगता है कि हुड्डा ने नेतृत्व को वास्तविकता से दूर रखा है। इसे लेकर सभी पार्टी नतृत्व हुड्डा से शिकायत कर रहे हैं।

  • भूपेंद्र हुड्डा को बैठक से रखा गया दूर
  • ये नेता हुए बैठक में शामिल

CM Saini: धान खरीद में देरी से गुस्साए किसान, लगाया जाम, सीएम सैनी ने दिया ये आश्वासन

भूपेंद्र हुड्डा को बैठक से रखा गया दूर

इन सबके चलते हरियाणा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष के घर कल बैठक हुई जिस बैठक में भूपेंद्र हुड्डा और पीसीसी अध्यक्ष उदय भान को नहीं बुलाया गया । उन्हें इसीलिए नहीं बुलाया गया, क्योंकि पार्टी नेतृत्व को पहले से एहसास था कि दोनों हार के क्या तर्क देंगे। आपको बता दें, पार्टी की ओर से किसी औपचारिक तथ्यान्वेषी समिति की घोषणा करने की संभावना नहीं है, ऐसा संभव है कि वो कुछ वरिष्ठ नेताओं को अनौपचारिक रूप से तैनात करें। साथ ही, अब हरियाणा के नेताओं से अलग से मुलाकात की संभावना नहीं है।

कौन हैं माया टाटा? जो संभाल सकती हैं टाटा ग्रुप की कमान

ये नेता हुए बैठक में शामिल

इस समीक्षा बैठक के दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कोषाध्यक्ष अजय माकन से लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दो अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। वहीं प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े, क्योंकि वो पिछले कुछ सप्ताह से अस्वस्थ हैं इसी लिए वो मीटिंग में शारीरिक रूप से मौजूद नहीं हो सके ।

Haryana Result : प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद निशाने पर ये … , प्रत्याशियों ने लगाए ये आरोप

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox