India News (इंडिया न्यूज), Aided College Issue, चंडीगढ़ : हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार वोटर्स को लुभाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। वहीं चुनावी आहट के चलते सरकारी कर्मचारी भी पिछले कुछ समय से लगातार अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं। सरकारी तबके को भी इस बात का काफी इल्म है कि चुनावों से पहले वो सरकार पर अपनी मांग मनवाने का अच्छा खासा दबाव बना सकते हैं।
इसी कड़ी में प्रदेश के एडेड कॉलेजों में तैनात टीचर्स और गैर शिक्षण संघ के कर्मचारियों की कुछ मांगें लंबे समय से लंबित हैं। अब वो लगातार मांग कर रहे हैं कि पिछले करीब 4 साल से लंबित उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाए। कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन पिछले कई वर्षों से टेकओवर के लिए संघर्षरत हैं और सरकारी महाविद्यालयों में समायोजित होने तक प्रयासरत रहेंगे। टीचिंग 7वें वेतनमान के अनुसार संशोधित एचआरए, एक्स ग्रेशिया, एनपीएस स्टाफ की ग्रेच्युटी, मेडिकल, समय पर सैलरी न मिलना सहित अनेक लाभ नहीं मिलते। अंत: सरकार से निवेदन है कि एडेड कॉलेज स्टाफ का जल्द से जल्द सरकारी महाविद्यालयों में समायोजन किया जाए।
अगले साल होने चुनावों को देखते हुए एडेड कॉलेजों में तैनात टीचर के सरकारी कॉलेजों में समायोजन के मुद्दे का राजनीतिक रंग लेना भी वाजिब है। एक टीचर के साथ परिवार और रिश्तेदारों व नजदीकियों समेत कई वोटर जुड़े होते हैं तो कहीं न कहीं वोट बैंक की राजनीति भी धरातल पर आनी लाजिमी है।
सभी राजनीतिक दलों की कोशिश होगी कि टीचर्स को नाराज न किया जाए। टीचर्स लगातार अपनी मांगों को मनवाने के लिए नेताओं से मिल रहे हैं। सत्ताधारी विधायक और नेता उनको जल्द से जल्द मामले के समाधान का आश्वासन दे रहे हैं। विपक्षी नेता लगातार वायदा कर रहे हैं कि उनकी सरकार आते ही वो मामले का समाधान करेंगे।
एसोसिएशन द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार हरियाणा में 97 एडेड कॉलेज हैं और इनमें करीब 3 हजार शिक्षक और गैर शिक्षण कर्मचारी कार्यरत हैं। कॉलेजों में तैनात दोनों ही वर्ग के कर्मचारियों की नियुक्ति सरकार द्वारा निर्धारित व फ्रेम किए गए रेगुलेशंस के आधार पर ही होती है। कॉलेजों में कार्यरत कर्मचारियों को 95% अनुदान सरकार देती है, जबकि 5% प्रबंधक समितियों द्वारा दिया जाता है। फिर भी इन महाविद्यालयों में सरकार का सीधा कंट्रोल नहीं है। एसोसिएशन के अनुसार इन सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों के पद बड़े पैमाने पर खाली पड़े हैं।
इसके चलते कॉलेजों में स्टूडेंट्स की पढ़ाई भी व्यापक पैमाने पर प्रभावित हो रही है। एडेड कालेज शिक्षक संघ के प्रधान डाॅ. राजबीर ने कहा कि हरियाणा में 97 सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज में शिक्षक और गैर शिक्षक 4600 पद स्वीकृत हैं। वर्तमान में इन काॅलेजों में 1971 शिक्षक और 1140 गैर शिक्षक कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें कार्यरत कर्मचारियों की नियुक्ति सरकार की ओर से बनाए गए रूल्स रेगुलेशन के अनुसार होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने इन काॅलेजों में कार्यरत कर्मचारियों को टेकओवर करके सरकारी महाविद्यालयों में समायोजित करने का वादा किया गया था, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया।
कॉलेज एसोसिएशन व स्टाफ लगातार मांग कर रहे हैं कि उनको सरकारी कॉलेजों में समायोजित किया जाए। उनका कहना है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार ने एडेड कॉलेजों में कार्यरत कर्मचारियों को टेकओवर करके सरकारी महाविद्यालयों में समायोजित करने का वादा किया था, जो अभी तक सरकार ने पूरा नहीं किया।
उनका तर्क है कॉलेजों को जब 95 फीसदी अनुदान सरकार द्वारा दिया जा रहा है तो उनको सरकारी कॉलेजों में समायोजित करने में क्या दिक्कत है। दूसरी तरफ ये भी बता दें कि टेकओवर पॉलिसी का एडेड कॉलेजों में कार्यरत कर्मचारियों में कोई विरोधाभास नहीं है, क्योंकि सरकार द्वारा बनाई पॉलिसी ऐच्छिक है। जो कर्मचारी टेकओवर नहीं होना चाहते वो मूल कॉलेजों में रहते हुए ही यहां अपनी सेवाएं दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Flood Compensation : मुख्यमंत्री ने एक क्लिक से बाढ़ प्रभावितों के खाते में डाले 6 करोड़ रुपए
यह भी पढ़ें : Haryana Cabinet Meeting : कैबिनेट में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर
यह भी पढ़ें : Chief Minister Arvind Kejriwal : आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा : केजरीवाल
यह भी पढ़ें : Flood Compensation : मुख्यमंत्री ने एक क्लिक से बाढ़ प्रभावितों के खाते में डाले 6 करोड़ रुपए
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…