India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shambhu border : हरियाणा-पंजाब सीमा के शंभू बॉर्डर सील हुए 8 माह से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अभी भी आगे हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे, जिस कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है। करीब आधा किलोमीटर का बॉर्डर सील किया हुआ है। इस कारण कोई भी यहां से आ-जा नहीं सकता। इन हालातों के कारण तक अरबों रुपयों का नुकसान हो चुका है और आगे कितना और नुकसान होगा, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए लोगों को कई किलोमीटर दूरी की यात्रा करनी पड़ रही है। ईधर जहां, किसान दिल्ली कूच का इरादा नहीं बदल रहे वहीं दूसरी ओर हरियाणा सरकार ट्रैक्टर-ट्रालियों पर दिल्ली जाने की इजाजत नहीं दे रही। ऐसे में हालात कैसे सुधरेंगे, ये समझ से बाहर हैं।
वहीं आपको बता दें कि उक्त मामला मामला सुप्रीम कोर्ट में जा चुका है और बातचीत भी हुई, लेकिन अभी तक शंभू बॉर्डर का रास्ता नहीं खुला। किसान अब भी ट्रैक्टर-ट्रालियों से दिल्ली जाने के लिए डटे हुए हैं। इस बॉर्डर पर सुबह 11 बजे से 2 बजे तक प्रतिदिन बैठक भी की जाती है। ट्रैक्टर ट्रालियों के बाद सड़कें पूरी विरान नजर आती हैं।
उक्त बॉर्डर बंद होने से अंबाला शहर का कपड़ा उद्योग भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। हरियाणा और पंजाब में अन्य कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। करीब सात सौ करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। रोडवेज को भी रोजाना एकलाख रुपए की चपत लग रही है। बड़ी बात यह भी है कि प्रतिदिन करीब 60 हजार वाहन चालकों को यहां से अपना रूट डायवर्ट कर ईधर-उधर के रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है। कुछ भी हो आखिर इस बंद का नुकसान ही हो रहा है।
Karnal Crime : 3 दिनों से था व्यक्ति लापता और अब इस हालत में मिला…
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…