इंडिया न्यूज, HCS Pre Exam : 24 जुलाई को होने वाली एचसीएस प्री की लिखित परीक्षा की ओएमआर सीट में अबकी बार 4 की बजाय 5 विकल्प दिए जाएंगे। अब अभ्यर्थी ओएमआर सीट पर गोला खाली नहीं छोड़ पाएंगे। आयोग का कहना है कि अगर किसी अभ्यर्थी को किसी सवाल का उत्तर नहीं आता तो वह विकल्प ए, बी, सी और डी को खाली छोड़ता है तो उसे 5वें गोले को जरूर भरना होगा। HCS Pre Exam
मालूम रहे पीछे परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कई सवाल उठे थे लेकिन अबकी बार हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के लिए यह फैसल लिया है। वहीं इसके बारे में आयोजन ने नोटिस भी जारी कर दिया है।
इसके साथ ही अभ्यर्थियों को नए आप्शन के साथ-साथ ओएमआर सीट और परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन जारी कर दी गई है। ज्ञात रहे कि 24 जुलाई को एचसीएस प्री के 156 पदों के लिए लिखित परीक्षा होने जा रही है जिसको लेकर आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह भी पढ़ें: Covid 19 In India Today : नहीं थम रहा कोरोना, आज फिर 17000 के करीब पहुंचे केस
परीक्षा के दौरान आयोग की ओर से सिख धर्म से संबंधित युवकों को कड़ा और कृपाण ले जाने की अनुमति रहेगी, लेकिन ऐसे युवकों को परीक्षा के रिपोर्टिंग टाइम से एक घंटा पहले सेंटर पर आना होगा, ताकि उनकी सारी स्क्रीनिंग हो सके। आयोग का यह भी कहना है कि जब तक परीक्षा हाल में सभी ओएमआर सीट इकट्ठी नहीं हो जाती, तब तक कोई अभ्यर्थी कमरे से बाहर नहीं जा सकेगा। HCS Pre Exam
यह भी पढ़ें: देश छोड़कर भागे श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे, पत्नी व अंगरक्षकों के साथ पहुंचे मालदीव