India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट इस बार काफी चर्चा में है। कांग्रेस ने इस सीट से मशहूर रेसलर विनेश फोगाट को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को जुलाना विधानसभा के लिए 35 वर्षीय कैप्टन योगेश बैरागी को अपना उम्मीदवार चुना है। टिकट मिलने के बाद योगेश बैरागी ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया और भरोसा जताया कि वे पार्टी को जीत दिलाएंगे।
योगेश बैरागी ने विनेश फोगाट के बारे में कहा कि वे देश को गर्वित करने वाली एक महान खिलाड़ी हैं और उनकी छवि अत्यंत सकारात्मक है। बैरागी ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य जुलाना से बीजेपी की जीत सुनिश्चित करना है और इसके लिए वे पूरी मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा, “मेरी जिम्मेदारी है कि पार्टी को इस सीट पर जिताऊं और इसके लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा।”
योगेश बैरागी ने अपने जुलाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों और परिवार से अपील की कि वे उन्हें सेवा का मौका दें। उनका कहना है कि वे क्षेत्र में विकास और भाईचारे को बढ़ावा देने का काम करेंगे। 12 सितंबर को वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जब उनसे सुरेंद्र लाठर के इनेलो में शामिल होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि लाठर उनके भाई जैसे हैं और वे उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करेंगे। बैरागी ने यह भी स्पष्ट किया कि वे बीजेपी में लाठर की अहमियत को समझते हैं और उन्हें पार्टी में बनाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे।
योगेश बैरागी ने एयर इंडिया में सीनियर कैप्टन के पद से इस्तीफा देकर राजनीति में कदम रखा है। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानते हैं और हरियाणा बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष भी हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…