India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट इस बार काफी चर्चा में है। कांग्रेस ने इस सीट से मशहूर रेसलर विनेश फोगाट को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को जुलाना विधानसभा के लिए 35 वर्षीय कैप्टन योगेश बैरागी को अपना उम्मीदवार चुना है। टिकट मिलने के बाद योगेश बैरागी ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया और भरोसा जताया कि वे पार्टी को जीत दिलाएंगे।
योगेश बैरागी ने विनेश फोगाट के बारे में कहा कि वे देश को गर्वित करने वाली एक महान खिलाड़ी हैं और उनकी छवि अत्यंत सकारात्मक है। बैरागी ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य जुलाना से बीजेपी की जीत सुनिश्चित करना है और इसके लिए वे पूरी मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा, “मेरी जिम्मेदारी है कि पार्टी को इस सीट पर जिताऊं और इसके लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा।”
योगेश बैरागी ने अपने जुलाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों और परिवार से अपील की कि वे उन्हें सेवा का मौका दें। उनका कहना है कि वे क्षेत्र में विकास और भाईचारे को बढ़ावा देने का काम करेंगे। 12 सितंबर को वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जब उनसे सुरेंद्र लाठर के इनेलो में शामिल होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि लाठर उनके भाई जैसे हैं और वे उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करेंगे। बैरागी ने यह भी स्पष्ट किया कि वे बीजेपी में लाठर की अहमियत को समझते हैं और उन्हें पार्टी में बनाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे।
योगेश बैरागी ने एयर इंडिया में सीनियर कैप्टन के पद से इस्तीफा देकर राजनीति में कदम रखा है। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानते हैं और हरियाणा बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष भी हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Encounter In Karnal : प्रदेश के जिला रोहतक में कल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Crime: पानीपत जिले में एक महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर…
बोले- 150 एसी बसें और 500 नॉन एसी बसें शामिल होंगी प्रदेशवासियों का बसों से…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), School Holiday: हरियाणा सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana New Cabinet: हरियाणा में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shruti Choudhry: हरियाणा की सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री…